Edited By Prachi Sharma,Updated: 16 Feb, 2025 07:21 AM
मेष : चूंकि शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं, इसलिए उनसे जितना फासला रख सकें, उतना ही अच्छा रहेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : चूंकि शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं, इसलिए उनसे जितना फासला रख सकें, उतना ही अच्छा रहेगा।
वृष: पूरी भागदौड़ तथा यत्न करने के बावजूद आप अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे न बढ़ा सकेंगे, मन भी परेशान सा रहेगा।
मिथुन : जायदादी कामों के लिए सितारा चूंकि ढीला है, इसलिए आपकी कोई भी कोशिश सिरे न चढ़ेगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
कर्क : घटिया लोगों के साथ निकटता परेशानी देने वाली होगी और उनके कारण आपका कोई बना-बनाया काम बिगड़ सकता है।
सिंह: चूंकि कारोबारी कामों, कामकाजी टूरिंग के लिए सितारा ढीला है, इसलिए कामकाजी कोशिशों का आशानुरूप नतीजा न मिलेगा।
आज का राशिफल 16 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (16th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 16 फरवरी- तेरी बाहों में है मेरे दोनों जहां, तू रहे जिधर मेरी जन्नत वहीं
कन्या : अर्थ तथा कारोबारी कामों की दशा ठीक, किसी भी काम में सहजता के साथ सफलता न मिलेगी, मन भी कुछ परेशान से रहेगा।
तुला : खर्चों के कारण अर्थ तंगी महसूस हो सकती है, वैसे लेन-देन के काम भी सावधानी के साथ निपटाएं, सफर भी न करें।
वृश्चिक: सितारा व्यापार कारोबार के कामों के लिए अच्छा, कामकाजी प्लानिंग, कामकाजी प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा।
धनु : किसी अफसर के रुख में नाराजगी तथा सख्ती बढ़ सकती है, इसलिए सरकारी कामों में आपको अधिक जोर लगाना पड़ेगा।
मकर: सितारा उलझनों, मुश्किलों वाला है इसलिए अनमने मन के साथ किया गया कोई भी यत्न सिरे न चढ़ेगा।
कुम्भ : पेट के मामले में अटैंटिव रहने की जरूरत, इसलिए लिमिट में खान-पान करना ठीक रहेगा, सफर का प्रोग्राम भी न बनाएं।
मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा ठीकठाक सफलता तो मिलेगी मगर जोर ज्यादा लगाना पड़ेगा, वैसे स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।