Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Feb, 2025 07:14 AM
मेष : सितारा शाम तक एहतियात परेशानी वाला, इसलिए हर फ्रंट पर सचेत रहें, मगर बाद में समय कारोबारी कामों
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा शाम तक एहतियात परेशानी वाला, इसलिए हर फ्रंट पर सचेत रहें, मगर बाद में समय कारोबारी कामों तथा कामयाबी के लिए अच्छा।
वृष: सितारा शाम तक मन को परेशान, अपसैट रखने वाला किन्तु बाद में दुश्मनों के कारण आपकी परेशानियां बढ़ेंगी।
मिथुन : सितारा शाम तक जायदादी कामों में किसी न किसी बाधा मुश्किल को जागृत रखने वाला, किन्तु बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
कर्क : सितारा शाम तक आपको एक्टिव तथा इफैक्टिव रख सकता है, मगर घटिया लोग परेशान रखेंगे, अलबत्ता बाद में समय सफलता देने वाला बनेगा।
सिंह: शाम तक आमदन के लिए सितारा बेशक अच्छा तो है किन्तु धन का ठहराव कम होगा फिर बाद में आम हालात बेहतर बनेंगे।
कन्या : सितारा व्यापार कामकाज के कामों को संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, किन्तु घरेलू फ्रंट पर कुछ परेशानी रहेगी।
आज का राशिफल 17 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (17th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 17 फरवरी- देखूं-देखूं तुझको मैं होके निहाल, छू लो कोरा मोरा कांच सा तन
तुला : सितारा शाम तक नुकसान देने वाला, किसी पर अधिक भरोसा भी न करना चाहिए, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।
वृश्चिक: सितारा शाम तक कारोबारी प्लानिंग, कामकाजी टूरिंग को फ्रूटफुल रखेगा, मगर बाद में समय परेशानी वाला बनेगा।
धनु : सितारा शाम तक बाधाओं, रुकावटों, मुश्किलों वाला, किसी अफसर के रुख में सख्ती नजर आएगी मगर बाद में अर्थ दशा कंफर्टेबल बनेगी।
मकर: सितारा शाम तक आपको एक्टिव तो रखेगा मगर आपकी एक्टिविटी बेनतीजा रहेगी, फिर बाद में समय कामयाबी देने वाला बनेगा।
कुम्भ : सितारा शाम तक सेहत के लिए कमजोर, रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत से बचाव रखें, मगर बाद में आम हालात बेहतर बनेंगे।
मीन: सितारा शाम तक कारोबारी कामों में सही रखने वाला, किन्तु बाद में पेट के वास्ते सितारा ढीला बनेगा, मन भी अशांत डिस्टर्ब सा रहेगा।