Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Feb, 2025 07:18 AM
![rashifal in hindi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_07_14_449563402namerashifal-ll.jpg)
मेष : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा बेहतर, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, दोनों
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा बेहतर, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।
वृष: दुश्मनों की शरारतों-हरकतों पर नजर रखनी जरूरी, क्योंकि वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर आपकी टांग खींचने के काम में लगे रहेंगे।
मिथुन : संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी और आपकी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में काफी इंस्ट्रूमैंटल रह सकती है, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कर्क : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई हो सकती है, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर घटिया लोगों पर ज्यादा भरोसा न करें।
सिंह: यदि किसी बड़े व्यक्ति की मदद या सहयोग लेने के लिए आप उससे भेंट करेंगे, तो वह आपकी बात ध्यान तथा धीरज के साथ सुनेगा।
कन्या : टीचिंग, कोचिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, होटलिंग, प्रकाशन का काम करने वालों को अपने काम-धंधा में पर्याप्त लाभ मिलेगा।
आज का राशिफल 18 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (18th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 18 फरवरी- दिल में है प्यार तेरा होठों पर गीतवा
धनु : सितारा व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ देने वाला, कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी, कामकाजी तौर पर एक्टिव रहेंगे।
मकर: राजकीय कामों में आपका पक्ष सुदृढ़ रहेगा, बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे, शत्रु भी आपके सक्षम टिक न सकेंगे।
कुम्भ : किसी धर्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
मीन: सितारा सेहत के लिए कमजोर इसलिए नाप-तोल कर खान-पान करना सही रहेगा, जनरल डीलिंग में दूसरों पर भरोसा भी सोच-समझ कर करें।