Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Feb, 2025 08:51 AM
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सेहत की संभाल रखनी, इसलिए खान-पान में उन वस्तुओं को परहेज के साथ यूज करें, जो आपकी तबीयत को सूट न करती हों।
वृष: कामकाज की दशा अच्छी, जोर लगाने पर सफलता मिलेगी, मगर घरेलू फ्रंट पर परेशानी, तनातनी, खींचातनी रह सकती है।
मिथुन : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करनी किसी समय महंगी पड़ सकती है, मन भी अशांत, परेशान, डिस्टर्ब सा रहेगा।
कर्क : संतान के साथ किसी समय मतभेद उभर सकते हैं, इसलिए उनसे जुड़ी यदि कोई समस्या हो तो उसे टैक्टफुली हैंडल करें।
सिंह: कोई भी अदालती काम हाथ में न लें क्योंकि सितारा फेवरेबल नहीं है, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
कन्या : हल्की सोच तथा नेचर वाले लोगों के साथ न तो निकटता रखें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें, क्योंकि ग्रह परेशानी देने वाला है।
आज का राशिफल 20 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (20th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 20 फरवरी- आ गले लगा ले मैं तड़पू रात भर
तुला : चूंकि सितारा आर्थिक तौर पर कमजोर है, इसलिए न तो कारोबारी टूर करें और न ही किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट फंसने दें।
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों में कामयाबी मिलेगी, मगर गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें।
धनु : ध्यान रखें कि उलझनों-झगड़ों के कारण आपका कोई बना बनाया काम न उखड़-बिगड़ जाए, नुकसान का भी डर।
मकर: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन, मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कुम्भ : सरकारी कामों के लिए सितारा ढीला, कमजोर सितारे के कारण किसी सरकारी काम के उलझने-बिगड़ने का डर।
मीन: धार्मिक कामों में ध्यान कम, गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर भी जब्त रखना ठीक रहेगा, सफर भी न करना चाहिए।