Edited By Sarita Thapa,Updated: 23 Feb, 2025 07:32 AM
मेष : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मान यश की प्राप्ति।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मान यश की प्राप्ति।
आज का राशिफल 23 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal ( 23rd February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 23 फरवरी- कोई लम्हा मेरा न हो तेरे बिना हर सांस पे नाम तेरा
वृष: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान लिमिट में करना सही रहेगा, लेन-देन के काम भी सचेत रह कर निपटाएं।
मिथुन : व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी।
कर्क : दुश्मनों को कमजोर समझने या उनकी नुकसान पहुंचाने की क्षमता को कमजोर समझने की भूल न करनी चाहिए, सफर भी न करें।
सिंह: जनरल सितारा मजबूत जो आपको हर मोर्चे पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में ध्यान, हर तरह से बेहतरी होगी।
कन्या: किसी समस्या को सुलझाने के लिए किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग लेना सही रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
तुला: कोर्ट कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर पाजिटिव नतीजा बरामद होने की आशा।
वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, डैकोरेशन, प्रिंटिंग, टूरिज्म कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपनी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, कोई न कोई टैंशन- परेशानी पीछे लगी रहेगी।
मकर: सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों तथा खर्चों वाला, वैसे भी आपको हर फ्रंट पर सचेत रहने की जरूरत है।
कुम्भ : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला।
मीन: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग आपके प्रति साफ्ट तथा सुपोर्टिव रुख रखेंगे।