mahakumb

Daily horoscope : आज इन राशियों के सुनहरी भविष्य का होगा आरंभ

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 Feb, 2025 07:16 AM

rashifal in hindi

मेष : सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों के लिए आपकी कोशिशें अच्छा नतीजा दिखाएंगी, विरोधी भी आपके समक्ष ठहरने

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों के लिए आपकी कोशिशें अच्छा नतीजा दिखाएंगी, विरोधी भी आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे। 

वृष: आप अपनी हिम्मत तथा सूझबूझ से अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को कुछ आगे बढ़ा सकेंगे, शुभ कामों में ध्यान। 

मिथुन : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, नुकसान का भी डर, सफर भी टाल दें।

कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर भी तालमेल, सद्भाव तथा सौहार्द बना रहेगा, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

सिंह: अशांत, टैंस तथा डावांडोल मन के कारण आप कोई नई कोशिश शुरू करने या कोई नई पहल करने की हिम्मत न कर सकेंगे। 

कन्या : जनरल सितारा प्रबल जो आपको हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी, प्रभावी, इफैक्टिव रखेगा, शत्रु भी कमजोर-तेजहीन रहेंगे।  

लव राशिफल 26 फरवरी- आज़मा ले मुझको, यारा, तू ज़रा सा कर इशारा

Tarot Card Rashifal (26th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 26 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

तुला : जायदादी कामों के लिए आपकी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, आपकी पैठ भी बनी रहेगी।

वृश्चिक: स्ट्रांग सितारा आपको कामकाजी तौर पर व्यस्त, एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, कामकाजी दशा भी बेहतर रहेगी।   

धनु : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, जनरल हालात भी बेहतर रहेंगे। 

मकर: व्यापार तथा कामकाजी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे या कोशिश करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। 

कुम्भ : समय उलझनों, पेचीदगियों, झमेलों वाला है इसलिए जल्दबाजी में सोचे-विचारे बगैर कोई कदम न उठाएं।  

मीन: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, स्टील शटरिंग, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपनी कारोबारी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!