Breaking




Daily horoscope : आज इन राशियों का जीवन रहेगा सुखमय

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 Feb, 2025 08:04 AM

rashifal in hindi

मेष : सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग अच्छा

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृष: जिस काम के लिए यत्न करेंगे या प्रोग्राम बनाएंगे, उसमें मनमर्जी की कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे।

मिथुन : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

कर्क : सितारा सेहत, खास कर पेट के लिए ठीक नहीं, खान-पान में उन चीजों को इस्तेमाल न करें, जो तबीयत को सूट न करती हों।

सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों तथा इरादों में कामयाबी मिलेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।

कन्या : डावांडोल तथा अस्थिर मन के कारण न तो आप कोई फैसला ले सकेंगे और न ही किसी प्रोग्राम को फाइनल कर सकेंगे।

आज का राशिफल 28 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (28th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 28 फरवरी- मेरे हिस्से में आई हैं कैसी बेताबियां

तुला : आम सितारा मजबूत जो आपको हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, इरादों में मजबूती, शुभ कामों में ध्यान।

वृश्चिक: जमीनी-अदालती कामों के लिए सितारा जोरदार जो आपके किसी प्रोग्राम को संवारने में हैल्पफुल होगा।

धनु : कामकाजी व्यस्तता, भागदौड़ रहेगी, वैसे भी आप हिम्मती, उत्साही, एक्टिव तथा इफैक्टिव बने रहेंगे।

मकर: लोहा, लोहा मशीनरी, हार्डवेयर तथा लोहा के बने सामान का कारोबार करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

कुम्भ : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी,  ठंडी वस्तुओं का सेवन परहेज के साथ करें क्योंकि गले में खराबी का डर।

मीन: सितारा खर्चों को बढ़ाने, झमेलों को जागृत रखने वाला, नुकसान का भी डर, लिखत-पढ़त का काम भी आंखें खोलकर करें।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!