Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Mar, 2025 07:23 AM
मेष : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपनी कामकाजी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की पर्याप्त रिटर्न मिलेगी।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की अच्छी रिटर्न मिलेगी, यत्नों तथा प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मूड में खुशदिली एवं जिंदादिली बनी रहेगी।
मिथुन : खर्चों का जोर, मगर अधिकांश खर्च जायज ही हुआ करेंगे, ध्यान रखें कि लेन-देन के काम फाइनल करते समय आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए।
कर्क : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, भागदौड़ करने पर आप अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ा सकते हैं।
सिंह: सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर तथा बड़े लोग सॉफ्ट तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।
कन्या : जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, विरोधी भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
आज का राशिफल 5 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (5th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 5 मार्च- ये बाहें ले ले सदायें ले ले आ, जो चाहे ले ले दे दे थोड़ा प्यार
तुला : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान की संभाल रखनी सही रहेगी, मन भी उचाट तथा डिस्टर्ब सा रहेगा।
वृश्चिक: सितारा बेहतर, अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।
धनु : किसी स्ट्रांग शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए उनके साथ निकटता रखनी किसी समय महंगी पड़ सकती है।
मकर: संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी तथा संतान के सहयोगी रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में कामयाबी मिलेगी।
कुम्भ : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
मीन: मित्र तथा कामकाजी साथी सहयोग देंगे, भागदौड़ करने पर आपकी कोई मुश्किल-समस्या हल होगी।