Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेंगे ढेरों लाभ के अवसर

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Mar, 2025 07:09 AM

rashifal in hindi

मेष : आम सितारा मजबूत जो आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा,

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : आम सितारा मजबूत जो आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, शत्रु भी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

वृष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मिथुन : अर्थ तथा कारोबार की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, शीत वस्तुओं को एहतियात के साथ इस्तेमाल करें।

कर्क : समय चूंकि नुकसान वाला है, इसलिए न तो लेन-देन के कामों में लापरवाही बरतें और न ही किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करें।

सिंह: खेती उत्पादों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं, गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कन्या : राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, शत्रु चाह कर भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, अफसर आपका लिहाज करेंगे।

आज का राशिफल 8 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (8th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 8 मार्च- मन क्यों बहका री बहका आधी रात को

तुला : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।

वृश्चिक: सितारा पेट को अपसैट रखने वाला, इसलिए लिमिट में खान-पान करना चाहिए, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर मौसम के एक्सपोइजर से बचाव रखना जरूरी।

मकर: शत्रु उभर सिमट कर आपके लिए परेशानियां पैदा कर सकते हैं, इसलिए उनके साथ निकटता रखनी किसी समय महंगी पड़ सकती है।

कुम्भ : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है, इरादों में मजबूती, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मीन: किसी पैंडिंग पड़े जायदादी काम को हाथ में लेने पर पॉजिटिव नतीजा मिलने की आशा, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ टैंशन परेशानी रह सकती है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!