mahakumb

Daily horoscope : आज सूर्य देव की कृपा से चमक उठेगी इन राशियों की किस्मत

Edited By Sarita Thapa,Updated: 09 Mar, 2025 07:26 AM

rashifal in hindi

मेष : सितारा शाम तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता रखेगा, शत्रु भी कमजोर तथा तेजहीन रहेंगे, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा शाम तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता रखेगा, शत्रु भी कमजोर तथा तेजहीन रहेंगे, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

आज का राशिफल 9 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (9th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 9 मार्च- सुलगते दिल में बुझे जाते हैं ये जलते अरमां हमारे सोचो

वृष: सितारा शाम तक कारोबारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखेगा, फिर बाद में आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी व विजयी रहेंगे।

मिथुन : कामकाजी कामों की दशा बेहतर, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।

कर्क : सितारा शाम तक एहतियात परेशानी वाला, बेगाने झांसों में फंसने से बचना चाहिए, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी।

सिंह: सितारा शाम तक व्यापार-कारोबार में लाभ देने तथा बेहतरी के हालात बनाने वाला मगर बाद में समय उलझनों, झमेलों वाला बनेगा।

कन्या : सितारा शाम तक सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला फिर बाद में कारोबारी प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी।

तुला : आम सितारा बेहतर, यत्न करने पर प्लानिंग, प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी फिर बाद में समय कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला।

वृश्चिक: सितारा शाम तक पेट के लिए कमजोर किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए, मगर बाद में हर मोर्चे पर कामयाबी मिलेगी।

धनु : शाम तक कामकाजी कामों की दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी मगर बाद में समय सेहत के लिए ढीला समझें।

मकर: सितारा शाम तक कमजोर, मानसिक परेशानी व तनाव रहेगा, नुकसान का भी डर मगर बाद में समय तथा हालात बेहतर बनेंगे।

कुम्भ : सितारा शाम तक बेहतर, इरादों में मजबूती, धार्मिक कामों में भी रुचि, मगर बाद में समय मुश्किलों वाला बनेगा।

मीन: सितारा शाम तक प्रापर्टी के काम संवारने तथा बेहतरी के हालात बनाने वाला, फिर बाद में स्कीमें प्रोग्राम मैच्योर होंगे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!