Edited By Sarita Thapa,Updated: 11 Mar, 2025 07:15 AM
मेष : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपके यत्न आशानुकूल नतीजा दे सकते हैं, शत्रु आपके संमुख ठहरने की हिम्मत न जुटा सकेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपके यत्न आशानुकूल नतीजा दे सकते हैं, शत्रु आपके संमुख ठहरने की हिम्मत न जुटा सकेंगे।
आज का राशिफल 11 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (11th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 11 मार्च- जिस दिन तुमको देखेगी नजर जाने दिल पर होगा क्या असर
वृष: जरनल सितारा सट्रांग जो आपको हिम्मती-उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, बड़े लोग भी मेहरबान रहेंगे।
मिथुन : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हटेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।
कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा बेहतर, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे और मन बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति ।
सिंह: जनरल सितारा कमजोर, इसलिए अपने आपको पंगों तथा झमेलों से बचाकर रखें, सफर भी एहतियात परेशानी वाला हो सकता है।
कन्या : ड्रिंक्स, कैमिकल्स, रंग-रोगन, पैट्रोल पंप तथा सी प्रॉडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामकाजी कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा।
तुला : किसी अफसर के साफ्ट, सुपोर्टिव रुख के कारण आपके किसी उलझे तथा पेचीदा बने काम में कुछ पेशकदमी होने की आशा।
वृश्चिक: इरादों में मजबूती, मनोबल, पैठ बढ़ेगी, जनरल तौर पर आप हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी-प्रभावी, विजयी रहेंगे।
धनु : सितारा पेट के लिए कमजोर, मौसम के एक्सपोइयर से भी अपने आपको बचाकर रखें, मगर जनरल हालात अनुकूल चलेंगे।
मकर: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिंदादिल होते अपने मन पर भी जब्त रखना ठीक रहेगा।
कुम्भ: किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण मन डरा-डरा तथा परेशान-सा रहेगा, मगर जनरल हालात अनुकूल चलेंगे।
मीन: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।