Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Mar, 2025 08:37 AM
मेष : आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी, विजयी तथा इफैक्टिव रखेगा, अर्थ दशा
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी, विजयी तथा इफैक्टिव रखेगा, अर्थ दशा ठीक-ठाक, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृष: अदालती काम निपटाने के मामले में कदम बढ़त की तरफ, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
मिथुन : मित्र, कामकाजी साथी, कामकाजी सहयोगी साथ देंगे तथा कामकाजी मामलों के साथ तालमेल रखेंगे, कारोबारी कोशिशें भी पॉजिटिव रिजल्ट देंगी।
कर्क : मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर तथा कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।
सिंह: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, वैसे कारोबारी कामों के लिए किए गए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे, मगर तबीयत में तेजी रहेगी।
कन्या : चूंकि सितारा उलझनों, मुश्किलों वाला है इसलिए किसी इंपोर्टैंट काम के लिए कोई यत्न न करें क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की आशा न होगी।
Tarot Card Rashifal (12th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 12 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 12 मार्च- हमने जो था नगमा सुना, दिल ने था उसको चुना
तुला : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, सफलता साथ देगी।
वृश्चिक: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कायमाबी मिलेगी, बड़े लोगों के रुख में सॉफ्टनैस बढ़ेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
धनु : आम सितारा मजबूत कामकाजी दशा अच्छी, शुभ कामों में ध्यान, वैसे भी आप हर फ्रंट पर प्रभावी रहेंगे।
मकर: सेहत के लिए सितारा ढीला, खान-पान मर्यादा तथा परहेज के साथ करें, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना ठीक रहेगा।
कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मन सैर सफर के लिए राजी रहेगा।
मीन: शत्रु उभर सिमट कर आपके लिए मुश्किलें परेशानियां पैदा करते रहेंगे, इसलिए उनके साथ निकटता न रखें।