Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Mar, 2025 07:13 AM
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा पेट के लिए ढीला, मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना ठीक न रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा ठीक, कोई भी यत्न अनमने मन से न करें, दोनों पति-पत्नी किसी न किसी प्वाइंट पर एक-दूसरे से नाराज दिखेंगे।
मिथुन : विरोधियों खासकर हल्की नेचर के शत्रुओं से दूरी रखें, क्योंकि उनके साथ निकटता आपको परेशानी देने वाली होगी।
कर्क : संतान के रुख में असहयोग रहेगा, इसलिए संतान के साथ जुड़ी कोई समस्या हो तो उसे गंभीरता के साथ टैकल करने का यत्न करें।
सिंह: प्रॉपर्टी के साथ जुड़ी किसी समस्या को सुलझाने के लिए आपके किसी यत्न के सिरे चढ़ने की आशा न होगी।
कन्या : आपकी हिम्मत, उत्साह तथा कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बेनतीजा सिद्ध होगी मगर आम हालात नार्मल से रहेंगे।
आज का राशिफल 21 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (21st March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 21 मार्च- मुझे इश्क़ करना सिखाया है तूने
Guru Gochar 2025: शनि के बाद गुरु भी बदलेंगे अपना घर, इन राशियों की लगेगी Lottery
वास्तु गुरू कुलदीप सलूजा- वास्तुदोष बनता है वंश वृद्धि में बाधा का कारण
तुला : ध्यान रखें कि कामकाजी काम निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए, अर्थ तंगी भी महसूस हो सकती है।
वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा ठीक, मन तथा सोच पर नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, मन भी बेचैन तथा अस्थिर सा रहेगा।
धनु : सितारा खर्चों वाला, खर्च जायज तथा फिजूल दोनों तरह के होंगे, नुकसान का भी डर, अपने आपको झमेलों से भी बचा कर रखें।
मकर: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, आम हालात बेहतर, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कुम्भ : कोई सरकारी कोशिश न करना ठीक रहेगा, क्योंकि किसी भी कोशिश के सिरे चढ़ने की उम्मीद न होगी।
मीन: सितारा बाधाओं-मुश्किलों वाला इसलिए आपको विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है, मन पर नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी।