Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Mar, 2025 12:12 PM
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।
वृष: सितारा सुबह तक पेट के लिए कमजोर, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी तथा कामयाबी मिलेगी, मनोबल-पैठ बनी रहेगी।
मिथुन : सितारा शाम तक बेहतर, इज्जत-मान बना रहेगा, मगर बाद में खान-पान में संयम बरतना जरूरी, सफर भी टाल देना सही रहेगा।
कर्क : सुबह तक समय ढीला तथा मन को अशांत परेशान रखेगा, मगर कामकाज की दशा संतोषजनक, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी।
सिंह: सुबह तक समय आम हालात अनुकूल रखेगा, मगर बाद में समय कमजोर बनेगा, दुश्मन उभर सिमट कर मुश्किलें-समस्याएं पैदा कर सकते हैं।
कन्या : सुबह तक समय कामयाबी तथा इज्जत-मान बढ़ाने वाला, फिर बाद में कामकाजी दशा सुधरी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
आज का राशिफल 24 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (24th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 24 मार्च- मोहब्बत हो ही जाती है, मोहब्बत की नहीं जाती
Weekly numerology (24.03.2025 से 30.03.2025): जन्म तिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह
तुला : सुबह तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, मगर बाद में प्रॉपर्टी के कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिटर्न देंगे।
वृश्चिक: सितारा सुबह तक कारोबारी दशा बेहतर रखेगा, फिर बाद में आप हिम्मती, उत्साही एवं कामकाजी तौर पर एक्टिव रहेंगे।
धनु : लोहा, लोहा मशीनरी, लोहे के कलपुर्जों, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
मकर: सितारा सुबह तक ठीक नहीं, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें, मगर बाद में कारोबारी दशा सुधरेगी।
कुम्भ : सितारा सुबह तक अर्थ दशा संतोषजनक रखेगा, किन्तु बाद में किसी न किसी पंगे के उभरने-सिमटने का डर रहेगा।
मीन: सितारा सुबह तक सफलता देने वाला तथा हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में समय कारोबारी कामों को संवारने वाला बनेगा।