Edited By Sarita Thapa,Updated: 29 Mar, 2025 07:20 AM
मेष : सितारा उलझनों, झमेलों वाला, इसलिए किसी भी नए या इंपोर्टेंट काम के लिए यत्न न शुरू करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा उलझनों, झमेलों वाला, इसलिए किसी भी नए या इंपोर्टेंट काम के लिए यत्न न शुरू करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
आज का राशिफल 29 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (29th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 29 मार्च- चाहा है तुझको चाहेंगे हर दम
वृष: टीचिंग, कोचिंग, प्रकाशन, मैडीसन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मान सम्मान की प्राप्ति।
मिथुन : सरकारी कामों में कामयाबी तो मिलेगी, मगर भरपूर जोर लगाना जरूरी होगा, शत्रु भी आपके सम्मुख ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।
कर्क : धार्मिक कामों में रुचि कम होगी, मन तथा सोच पर नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, इसलिए ध्यान रखें कि आप से कोई गलत काम न हो जाए।
सिंह: सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर रहेगा, इसलिए एहतियात बरतनी जरूरी होगी मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ टैंशन परेशानी बने रहने का डर।
तुला : शत्रु उभर सिमट कर आपके लिए परेशानियां पैदा करते रह सकते हैं, इसलिए न सिर्फ उनसे फासला ही रखें बल्कि उन पर भरोसा भी न करें।
वृश्चिक: सितारा संतान की तरफ से फिक्र परेशानी रखने वाला इसलिए उनके साथ जुड़ी किसी भी समस्य को टैक्टफुली हैंडल करना ठीक रहेगा।
धनु : कोर्ट कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए यत्न न करें क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की आशा कम ही होगी।
मकर: आम सितारा मजबूत जो आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कुम्भ : कामकाजी कामों को सावधानी के साथ अटैंड करें, क्योंकि आपकी किसी पेमैंट के फंसने का डर है, टूर भी न करें।
मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोई भी यत्न प्लानिंग के बगैर आगे न बढ़ाएं, स्वभाव में भी गुस्सा रहेगा।