Daily horoscope : आज इन राशियों को हर काम में मिलेंगे सुखद परिणाम

Edited By Sarita Thapa,Updated: 29 Mar, 2025 07:20 AM

rashifal in hindi

मेष : सितारा उलझनों, झमेलों वाला, इसलिए किसी भी नए या इंपोर्टेंट काम के लिए यत्न न शुरू करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा उलझनों, झमेलों वाला, इसलिए किसी भी नए या इंपोर्टेंट काम के लिए यत्न न शुरू करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

आज का राशिफल 29 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (29th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 29 मार्च- चाहा है तुझको चाहेंगे हर दम

वृष: टीचिंग, कोचिंग, प्रकाशन, मैडीसन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मान सम्मान की प्राप्ति।

मिथुन : सरकारी कामों में कामयाबी तो मिलेगी, मगर भरपूर जोर लगाना जरूरी होगा, शत्रु भी आपके सम्मुख ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।

कर्क : धार्मिक कामों में रुचि कम होगी, मन तथा सोच पर नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, इसलिए ध्यान रखें कि आप से कोई गलत काम न हो जाए।

सिंह: सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर रहेगा, इसलिए एहतियात बरतनी जरूरी होगी मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ टैंशन परेशानी बने रहने का डर।

तुला : शत्रु उभर सिमट कर आपके लिए परेशानियां पैदा करते रह सकते हैं, इसलिए न सिर्फ उनसे फासला ही रखें बल्कि उन पर भरोसा भी न करें।

वृश्चिक: सितारा संतान की तरफ से फिक्र परेशानी रखने वाला इसलिए उनके साथ जुड़ी किसी भी समस्य को टैक्टफुली हैंडल करना ठीक रहेगा।

धनु : कोर्ट कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए यत्न न करें क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की आशा कम ही होगी।

मकर: आम सितारा मजबूत जो आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कुम्भ : कामकाजी कामों को सावधानी के साथ अटैंड करें, क्योंकि आपकी किसी पेमैंट के फंसने का डर है, टूर भी न करें।

मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोई भी यत्न प्लानिंग के बगैर आगे न बढ़ाएं, स्वभाव में भी गुस्सा रहेगा।

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

116/10

16.2

Kolkata Knight Riders are 116 all out with 3.4 overs left

RR 7.16
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!