Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 May, 2024 07:24 AM
कोलंबो (ए.एन.आई.) : आध्यात्मिक महत्व से जुड़े एक औपचारिक कार्यक्रम में श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने संसद सदस्यों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कोलंबो (ए.एन.आई.) : आध्यात्मिक महत्व से जुड़े एक औपचारिक कार्यक्रम में श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने संसद सदस्यों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मयूरपति भद्रकाली अम्मान कोविल श्री से पवित्र ‘सरयू जल रथ यात्रा’ का उद्घाटन किया। भारत के अयोध्या में प्रतिष्ठित सरयू नदी से निकाला गया पवित्र जल सीता एलिया में सीता अम्मन मंदिर के लिए निर्धारित यात्रा की शुभारंभ का प्रतीक है।
प्राचीन परंपराओं एवं दैवीय श्रद्धा से गूंजता यह कार्यक्रम भारत व श्रीलंका के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है। रथ यात्रा मंत्रोच्चार व भजनों के बीच शुरू हुई जिसमें प्रयास की सफलता और पवित्रता के लिए आशीर्वाद दिया गया। सरयू जल, जो हिंदू पौराणिक कथाओं में अपनी पवित्रता के लिए पूजनीय है, धार्मिक अनुष्ठानों में गहरा महत्व रखता है। माना जाता है कि यह आसपास के वातावरण को शुद्ध और पवित्र करता है। जैसे ही यह सीता एलिया की यात्रा पर निकलता है, यह अपने साथ सभी की समृद्धि और खुशहाली के लिए भक्तों की आशाएं और प्रार्थनाएं लेकर आता है।
सीता एलिया के सुरम्य परिदृश्य के बीच स्थित सीता अम्मन मंदिर भक्तों के लिए एक तीर्थ स्थल है जो रामायण की किंवदंतियों से ओतप्रोत है। पवित्र सरयू जल से सुशोभित होने वाला आगामी कुंभाभिषेकम समारोह मंदिर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अवसर है।