‘पीसा की मीनार’ से भी अधिक झुका है यह ‘मंदिर’, जानिए कहां है?

Edited By Jyoti,Updated: 21 Aug, 2022 12:36 PM

ratneshwar temple

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर स्थित रत्नेश्वर जैसा मंदिर दुनिया भर में कोई दूसरा नहीं। यह खासियत इसे अन्य मंदिरों से अलग बनाती है कि यह तिरछा खड़ा है, जिसे देख कर इटली की प्रसिद्ध

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर स्थित रत्नेश्वर जैसा मंदिर दुनिया भर में कोई दूसरा नहीं। यह खासियत इसे अन्य मंदिरों से अलग बनाती है कि यह तिरछा खड़ा है, जिसे देख कर इटली की प्रसिद्ध पीसा की झुकी मीनार की याद आ जाती है, लेकिन यह मंदिर पीसा की मीनार से भी ज्यादा झुका और लंबा है।

PunjabKesari Ratneshwar Temple, Ratneshwar Temple History In Hindi, Leaning Temple Of India, Leaning Temple Varanasi, Manikarnika Temple Varanasi, Famous Temples In India, Varanasi Temples, Shiv Temples, Shiv Temples In India, Shiv Shambhu, Bholenath

पीसा की मीनार लगभग 4 डिग्री तक झुकी है, लेकिन यह मंदिर लगभग 9 डिग्री झुका है। कहते हैं कि मंदिर की ऊंचाई 74 मीटर है, जो पीसा की मीनार से 20 मीटर ज्यादा है।

PunjabKesari ​​​​​​​Ratneshwar Temple, Ratneshwar Temple History In Hindi, Leaning Temple Of India, Leaning Temple Varanasi, Manikarnika Temple Varanasi, Famous Temples In India, Varanasi Temples, Shiv Temples, Shiv Temples In India, Shiv Shambhu, Bholenath

महादेव यानी भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर को ‘मातृ-ऋण महादेव’, ‘वाराणसी का झुका मंदिर’ या ‘काशी करवात’ जैसे नामों से भी जाना जाता है।

PunjabKesari ​​​​​​​Ratneshwar Temple, Ratneshwar Temple History In Hindi, Leaning Temple Of India, Leaning Temple Varanasi, Manikarnika Temple Varanasi, Famous Temples In India, Varanasi Temples, Shiv Temples, Shiv Temples In India, Shiv Shambhu, Bholenath

मंदिर मणिकर्णिका घाट और सिंधिया घाट के बीच में स्थित है और साल के ज्यादातर समय इसका गर्भगृह गंगा नदी के पानी में डूबा रहता है। कई बार तो पानी का स्तर मंदिर के शिखर तक भी बढ़ जाता है। कहा जाता है कि मंदिर का निर्माण 19वीं शताब्दी के मध्य में हुआ था। 

PunjabKesari ​​​​​​​Ratneshwar Temple, Ratneshwar Temple History In Hindi, Leaning Temple Of India, Leaning Temple Varanasi, Manikarnika Temple Varanasi, Famous Temples In India, Varanasi Temples, Shiv Temples, Shiv Temples In India, Shiv Shambhu, Bholenath

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

PunjabKesari ​​​​​​​Ratneshwar Temple, Ratneshwar Temple History In Hindi, Leaning Temple Of India, Leaning Temple Varanasi, Manikarnika Temple Varanasi, Famous Temples In India, Varanasi Temples, Shiv Temples, Shiv Temples In India, Shiv Shambhu, Bholenath

इसके झुके होने से जुड़ी एक किंवदंती के अनुसार, यह मंदिर राजा मानसिंह के एक सेवक ने अपनी मां रत्ना बाई के लिए बनवाया था। मंदिर बनने के बाद उस व्यक्ति ने गर्व से घोषणा की कि उसने अपनी मां का कर्ज चुका दिया है। जैसे ही ये शब्द उनकी जुबान से निकले, मंदिर पीछे की तरफ झुकने लगा, यह दिखाने के लिए कि किसी भी मां का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता।

PunjabKesari ​​​​​​​Ratneshwar Temple, Ratneshwar Temple History In Hindi, Leaning Temple Of India, Leaning Temple Varanasi, Manikarnika Temple Varanasi, Famous Temples In India, Varanasi Temples, Shiv Temples, Shiv Temples In India, Shiv Shambhu, Bholenath

हालांकि, यह भी कहा जाता है कि एक बार घाट ढह गया था और झुक भी गया, बस तब से ही यह मंदिर भी तिरछा हो गया।

PunjabKesari ​​​​​​​Ratneshwar Temple, Ratneshwar Temple History In Hindi, Leaning Temple Of India, Leaning Temple Varanasi, Manikarnika Temple Varanasi, Famous Temples In India, Varanasi Temples, Shiv Temples, Shiv Temples In India, Shiv Shambhu, Bholenath

मंदिर का निर्माण शास्त्रीय शैली में नगर शिखर और मंडप के साथ किया गया है। बहुत ही दुर्लभ संयोजन के साथ मंदिर को पवित्र गंगा नदी के निचले स्तर पर बनाया गया है। ऐसा लगता है कि जैसे बनाने वाले को पता था कि इस मंदिर का ज्यादातर हिस्सा पानी के भीतर रहेगा, इसका निर्माण बहुत कम जगह पर किया गया है। मंदिर पानी के भीतर है, लेकिन इसे आज भी संरक्षित और मूल्यवान माना जाता है।

PunjabKesari kundlitv
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!