Edited By Sarita Thapa,Updated: 12 Feb, 2025 08:07 AM
![ravidas jayanti 2025](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_07_53_326333236ravidasjayanti-ll.jpg)
Ravidas Jayanti 2025: हर माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन दान-पुण्य और भगवान विष्णु जी की पूजा के साथ-साथ रविदास जयंती भी मनाई जाती है। इस दिन को सामाजिक एकता और भक्ति का प्रतीक माना जाता है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ravidas Jayanti 2025: हर माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन दान-पुण्य और भगवान विष्णु जी की पूजा के साथ-साथ रविदास जयंती भी मनाई जाती है। इस दिन को सामाजिक एकता और भक्ति का प्रतीक माना जाता है। इस दिन धार्मिक स्थानों पर संत रविदास जी की उपासना, भजन कीर्तन व जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं। इस साल 12 फरवरी 2025 को यानी आज के दिन रविदास जयंती मनाई जा रही है। तो आइए जानते हैं कि इस दिन क्या करें और क्या न करें।
![PunjabKesari Ravidas Jayanti](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_51_549832746ravidas-jayanti3.jpg)
रविदास जयंती के दिन क्या करें
इस दिन गुरु रविदास जी के मंदिरों में विशेष पूजा और आरती का आयोजन करें। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही मन की हर इच्छा पूरी होती है।
गुरु रविदास जी की रचनाओं और दोहों का गायन करें और भजन-कीर्तन में भाग लें।
गुरु रविदास जयंती के दिन जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र आदि का दान करें और सेवा कार्यों में हिस्सा लें।
इस दिन गुरु रविदास जी के जीवन और शिक्षाओं पर चर्चा करने के लिए संगोष्ठियों का आयोजन करें। माना जाता है कि ऐसा करने से मानसिक शांति प्राप्त होती हैं।
![PunjabKesari Ravidas Jayanti](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_51_547489103ravidas-jayanti1.jpg)
रविदास जयंती के दिन क्या न करें
इस दिन भूलकर भी किसी का अपमान न करें। साथ ही किसी को भी कटु वचन न कहें।
रविदास जयंती के दिन अच्छे विचारों के साथ अपना दिन बिताएं।
इस दिन नकारात्मक विचारों को अपने मन में न आने दें। साथ ही अहंकार से दूर रहें।
![PunjabKesari Ravidas Jayanti](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_51_549053390ravidas-jayanti2.jpg)