तो क्या इसलिए देवी सीता सहती रहीं रावण के अत्याचार

Edited By Jyoti,Updated: 21 Dec, 2020 06:15 PM

religious story of devi sita in hindi

आप सभी रामायण के बारें में तो जानते ही होंगे लेकिन क्या कभी रामायण देखते या पढ़ते समय आपके मन में ये ख्यांल आया है? देवी सीता तो स्वपयं ही जगत जननी का अवतार थीं। रावण का अंत तो वो ही कर सकती थीं। फिर उन्हों ने ऐसा क्यों नहीं किया और क्याल वजह थी कि...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आप सभी रामायण के बारें में तो जानते ही होंगे लेकिन क्या कभी रामायण देखते या पढ़ते समय आपके मन में ये ख्यांल आया है? देवी सीता तो स्वपयं ही जगत जननी का अवतार थीं। रावण का अंत तो वो ही कर सकती थीं। फिर उन्हों ने ऐसा क्यों नहीं किया और क्याल वजह थी कि जब भी रावण उनसे संवाद करने आता था तो वह उसकी ओर नहीं देखती थीं?
PunjabKesari, Devi Sita, Mata Sita, Devi Sita Story, Mata Sita Story, Ravana, Ravana And Mata Sita, Sri ram, Sri ram and sita, Dharmik Katha In Hindi, Dharmik Story In Hindi, Lok katha In hindi, Dharmik Hindi katha, Dant Katha in Hindi, हिंदी धार्मिक कथाअगर नहीं तो आज हम इस वीडियो में आपको बताएंगे कि क्यों देवी सीता रावण को नहीं देखती थीं , और क्या  था वो वचन, जिसके कारण वह सहती रहीं सारे अत्याचार ? दरअसल इसके पीछे का कारण सीताजी का वचनबद्ध होना था। यही वजह थी कि वो चुपचाप अशोक वाटिका में सारे दु:ख सहन करती रहीं। रावण जब भी अशोक वाटिका में जाता तो माता सीता श्रीराम के चिंतन में ही लगी रहतीं थी। वो कभी भी रावण की ओर नहीं देखती थी। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार एक बार जब रावण हमेशा की तरह देवी सीता को धमकाने के लिए पहुंचा तो उन्होंअने एक तिनके का ओट किया। 

तब रावण ने अत्यंत क्रोध में सीता को कहा कि तुम इस तिनके को क्या  देख रही हो। मैं तुमसे सीधा संवाद करता हूं लेकिन तुम हमेशा एक तिनका उठाकर उसे ही घूर-घूरकर देखने लगती हो। तब सीता माता के आंखों से आंसू बहने लगते हैं।

रामायण के अनुसार जब रावण किसी भी तरह से देवी सीता को धमकाने में सफल नहीं हुआ तो वो श्रीराम के रूप में देवी सीता के सामने पहुंचा लेकिन तब भी माता ने उसकी ओर नहीं देखा।
PunjabKesari, Devi Sita, Mata Sita, Devi Sita Story, Mata Sita Story, Ravana, Ravana And Mata Sita, Sri ram, Sri ram and sita, Dharmik Katha In Hindi, Dharmik Story In Hindi, Lok katha In hindi, Dharmik Hindi katha, Dant Katha in Hindi, हिंदी धार्मिक कथा
कथा मिलती है कि जब सीता जी ससुराल पहुंची तो उन्हों ने पहली रसोई में खीर बनाई। इसके बाद सभी को खीर परोसनी शुरू की। तभी महाराज दशरथ को परोसी गई खीर में एक तिनका गिर गया। देवी सीता ने सोचा कि आखिर खीर से वो कैसे निकालें। तब उन्होंने तिनके की ओर घूर कर देखा तो वह जलकर राख हो गया और एक बिंदू के समान हो गया।

खीर में तिनके का हाल किसी ने नहीं देखा लेकिन राजा दशरथ ने सबकुछ देख लिया था। उसी पल वो देवी सीता के प्रताप से वाकिफ हो गए थे। जब सभी अपने-अपने कक्ष में चले गए तब उन्हों ने देवी सीता को बुलाया। दशरथजी ने कहा कि उन्हों ने सीता का प्रभाव जान लिया है। वो जान चुके हैं कि वो जगत जननी का अवतार हैं। लेकिन फिर भी आप मेरी एक बात का ध्याकन रखिएगा कि जिस तरह से आपने तिनके को देखा था। उस तरह कभी भी किसी शत्रु की ओर घूरकर मतक देख‍िएगा। राजा दशरथ की उस बात के चलते ही सीता जी ने कभी भी रावण की ओर नहीं देखा। अन्यचथा जिस क्षण वो रावण की तरफ देख लेतीं वो उसी पल भस्मा हो जाता। इसलिए जब भी रावण आता था तो देवी सीता महराज दशरथ की बात याद करके तिनके का ओट ले लेती थीं। 
PunjabKesari, Devi Sita, Mata Sita, Devi Sita Story, Mata Sita Story, Ravana, Ravana And Mata Sita, Sri ram, Sri ram and sita, Dharmik Katha In Hindi, Dharmik Story In Hindi, Lok katha In hindi, Dharmik Hindi katha, Dant Katha in Hindi, हिंदी धार्मिक कथा

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!