Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Dec, 2024 06:35 AM
Astro Tips for mangal grah: मंगल दोष को लेकर लोगों में अनेक भ्रांतियां हैं। मंगल दोष 28वें वर्ष में स्वत: समाप्त हो जाता है, जिसके निवारण के लिए उपाय निम्न में दर्ज हैं। इन्हें करने से व्यक्ति के साहस, ऊर्जा और पराक्रम में वृद्धि होती है और कष्टों...
Astro Tips for mangal grah: मंगल दोष को लेकर लोगों में अनेक भ्रांतियां हैं। मंगल दोष 28वें वर्ष में स्वत: समाप्त हो जाता है, जिसके निवारण के लिए उपाय निम्न में दर्ज हैं। इन्हें करने से व्यक्ति के साहस, ऊर्जा और पराक्रम में वृद्धि होती है और कष्टों से मुक्ति मिलती है-
Mangal Dosha Ke Satik Upay In Hindi मंगल शांति के उपाय
लाल पुष्पों को जल में प्रवाहित करें।
मंगलवार को गुड़ व मसूर की दाल जरूर खाएं।
मंगलवार को रेवड़िया पानी में विसर्जित करें।
आटे के पेड़े में गुड़ व चीनी मिलाकर गाय को खिलाएं।
मीठी रोटियों का दान करें।
तांबे के तार में डाले गए रुद्राक्ष की माला धारण करें।
मंगलवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।
बंदरों को मीठी लाल वस्तु जैसे- इमरती, शक्करपारे आदि खिलाएं।
शिवजी या हनुमान जी के नित्यदर्शन करें और हनुमान चालीसा या महामृत्युंजय मंत्र की रोजाना कम से कम एक माला का जाप करें। हनुमान जी के मंदिर में दीपदान करें तथा बजरंग बाण का प्रतिदिन या कम से कम प्रत्येक मंगलवार को पाठ करें।
गेहूं, गुड़, मूंगा, मसूर, तांबा, सोना, लाल वस्त्र, केशर-कस्तूरी, लाल पुष्प, लाल चंदन, लाल रंग का बैल, घी, पीले रंग की गाय, मीठा भोजन आदि लाल वस्तुओं का दान मंगलवार मध्यान्ह में करें। दिन में मंगल यंत्र का पूजन करें।
मंगलवार को लाल वस्त्र पहनें।
शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से 21 या 45 मंगलवार तक अथवा पूरे वर्ष मंगलवार को व्रत करें। गुड़ एवं चने का हलवा भोग लगाने व प्रसाद बांटने के काम में लाएं और सायंकाल को वही प्रसाद ग्रहण करें।
जिस मंगलवार को व्रत करें उस दिन बिना नमक का भोजन एक बार विधिवत मंगलवार की पूजा-अर्चना कर ग्रहण करें।
Mangal Grah Shanti Mantra: मंगल ग्रह की कृपा प्राप्त करने के लिए मंगल के बीज मंत्र का जाप करें- ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः
इन मंत्रों का जाप भी किया जा सकता है- ॐ भौं भौमाय नमः
ॐ अं अंगराकाय नमः