Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Nov, 2024 03:01 PM
Mercury Transit In Scorpio 2024: ग्रहों में राजकुमार का दर्जा हासिल बुध ग्रह 26 नवंबर को सुबह 8:11 पर वृश्चिक राशि में उल्टी चाल चलेंगे यानी रेट्रोग्रिड हो जाएंगे और 16 दिसंबर तक 19 दिन वह वृश्चिक राशि में रहेंगे। साल 2024 में बुद्ध चौथी बार वक्र...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mercury Transit In Scorpio 2024: ग्रहों में राजकुमार का दर्जा हासिल बुध ग्रह 26 नवंबर को सुबह 8:11 पर वृश्चिक राशि में उल्टी चाल चलेंगे यानी रेट्रोग्रिड हो जाएंगे और 16 दिसंबर तक 19 दिन वह वृश्चिक राशि में रहेंगे। साल 2024 में बुद्ध चौथी बार वक्र अवस्था में आएंगे। अब जब बुध ग्रह उल्टी चाल चलेंगे तो निश्चित रूप से सभी राशियों को प्रभावित करेंगे लेकिन कुछ राशियों की आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे।
बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक, वाणी, व्यापार, कम्युनिकेशन एवं अर्थव्यवस्था का कारक माना जाता है। इन्हें व्यक्ति की तर्क शक्ति और सेंस ऑफ ह्यूमर का कारक भी माना जाता है। बुध से प्रभावित लोग मानसिक रुप से बहुत फर्टाइल यानी तेज दिमाग वाले होते हैं।इनके पास गजब की तर्क शक्ति होती है। ऐसे लोगों की कम्युनिकेशन स्किल बहुत गजब की होती है और अपनी वाणी से, अपनी तर्क शक्ति से, अपने विचारों से यह दूसरों को प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं। जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होते हैं, वह अच्छे पर अध्यापक होते हैं। अच्छे वक्ता होते हैं, अच्छे वकील होते हैं, अच्छे जज होते हैं और अच्छे बिजनेसमैन भी होते हैं क्योंकि बुद्ध को बिजनेस का कारक भी माना जाता है।
अब 26 नवंबर से बुध ग्रह उल्टी चाल चलने वाले हैं तो इसका क्या असर देखने को मिलेगा। बुध वक्री होते हैं, तो इनके प्रभाव में नेगेटिविटी आ जाती है। कुछ राशियों की लाइफ में गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। आर्थिक लेन-देन में देरी हो सकती है। तकनीकी या कागजी कामों में बाधाएं आ सकती हैं। बुद्ध के उल्टी चाल चलने पर सभी 12 राशियों पर क्या असर होगा, संक्षेप में हर राशि के बारे में जानिए-
मेष (Aries) काम में रुकावटें आएंगी। निवेश सोच-समझकर करें। जल्दबाजी में कोई फैसला न लें।
वृषभ (Taurus) पुराने दोस्त या रिश्तेदार संपर्क में आ सकते हैं। रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और इनकम का नया सोर्स भी बनेगा। नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं।
मिथुन (Gemini) बुध आपकी राशि का स्वामी है इसलिए सावधानी जरूरी है। यात्रा के दौरान सावधान रहें।
कर्क (Cancer) घरेलू मामलों में उलझनें हो सकती हैं। पैसे से जुड़े मामलों को गंभीरता से लें। वैसे भी कर्क राशि पर शनि की ढैया चल रही है।
सिंह (Leo) करियर में रुकावटें और गलतफहमियां पैदा हो सकती है इसलिए धैर्य बनाए रखें।
कन्या (Virgo) बुध आपकी राशि के स्वामी है, आर्थिक योजनाओं में सतर्कता बरतें। वैसे प्रमोशन का योग भी बनेगा। पैतृक संपत्ति का लाभ मिलने के योग भी हैं।
तुला (Libra) आय और व्यय के बीच संतुलन बनाए रखें लेकिन बिजनेस में कोई नया साझेदार मिल सकता है। विदेश जाने की इच्छा पूरी हो सकती है।
वृश्चिक (Scorpio) नई योजनाओं में देरी हो सकती है लेकिन पारिवारिक स्थिति बेहतर रहेगी और स्वास्थ्य लाभ भी होगा। विदेश जाने की कोई फाइल लगाई है तो अच्छी खबर मिल सकती है।
धनु (Sagittarius) बिजनेस में कोई नया पार्टनर मिल सकता है और इनकम का कोई नया सोर्स भी विकसित हो सकता है। योजनाएं कारगर साबित होगी और आपका समाज में स्टेटस बढ़ेगा।
मकर (Capricorn) कार्यस्थल पर विवाद से बचें। पैसे की हानि हो सकती है। वाहन भी सावधानी से चलाना होगा।
कुंभ (Aquarius) मित्रों से सहायता मिलेगी। अटके हुए काम बनते चले जाएंगे और प्रमोशन का लाभ मिलेगा।
मीन (Pisces) इनकम के नए साधन बनेंगे। सुख-सुविधाओं पर पैसा खर्च करेंगे। विदेश से अच्छी खबर मिलेगी और संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिलेगी।
गुरमीत बेदी
9418033344