Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Jan, 2025 02:01 PM
Rules for Worshiping Lord Shiva: शिव पुराण में शिवलिंग पर चढ़ाई जाने वाली वस्तुओं के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं ताकि शिव जी की पूजा सही रीति से हो और भक्ति फलदायी बने। केवल वही सामग्री अर्पित करें जो शिवजी को प्रिय है जैसे बेलपत्र, शुद्ध जल, दूध,...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Rules for Worshiping Lord Shiva: शिव पुराण में शिवलिंग पर चढ़ाई जाने वाली वस्तुओं के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं ताकि शिव जी की पूजा सही रीति से हो और भक्ति फलदायी बने। केवल वही सामग्री अर्पित करें जो शिवजी को प्रिय है जैसे बेलपत्र, शुद्ध जल, दूध, धतूरा, आक और सफेद फूल। शिव पुराण के अनुसार, शिवलिंग पर कुछ वस्तुएं अर्पित करना वर्जित माना गया है क्योंकि ये अनुचित हैं और शिव जी की पूजा में दोष उत्पन्न कर सकती हैं। यहां उन वस्तुओं के बारे में बताया जा रहा है:
Items Prohibited in Shiv Puja शिवलिंग पर अर्पित न करने योग्य वस्तुएं
तुलसी के पत्ते
शिवलिंग पर तुलसी अर्पित नहीं की जाती क्योंकि यह भगवान विष्णु को समर्पित होती है। शिव और तुलसी की पूजा अलग-अलग की जाती है।
कुमकुम या सिंदूर
कुमकुम और सिंदूर का उपयोग देवी पूजन में किया जाता है लेकिन शिवलिंग पर इन्हें अर्पित करना वर्जित है।
टूटे हुए चावल (खंडित अक्षत)
खंडित चावल या टूटे हुए चावल पूजा में अपवित्र माने जाते हैं और शिवलिंग पर इन्हें चढ़ाना निषेध है।
नारियल का पानी
नारियल का पानी शिवलिंग पर अर्पित नहीं किया जाता क्योंकि इसे अमृत स्वरूप माना गया है और इसे पीने योग्य रखा जाता है।
कुम्हड़ा (कद्दू) का फल
कद्दू और अन्य बेल वाली सब्जियां शिवलिंग पर नहीं चढ़ाई जाती।
हल्दी
हल्दी का उपयोग शिवलिंग पर वर्जित है क्योंकि यह सौभाग्य और स्त्रियों की पूजन सामग्री मानी जाती है। शिव की पूजा में इसका स्थान नहीं है।
केतकी (केवड़ा) का फूल
शिव पुराण में केतकी के फूल को वर्जित बताया गया है क्योंकि इससे जुड़ी एक पौराणिक कथा में इसका उपयोग अनुचित ढंग से किया गया था।
नील-कण्ठ फूल (कुछ प्रकार के जहरीले फूल)
जहरीले या विषैले फूल, जैसे कुछ प्रकार के नील-कण्ठ फूल, अर्पित करना शिवलिंग पर वर्जित माना जाता है।