Edited By Prachi Sharma,Updated: 21 Jan, 2025 07:25 AM
सबरीमाला भगवान अयप्पा मंदिर में मंडला-मकरविलक्कु महोत्सव समाप्त हो गया, जिसके बाद सोमवार की सुबह मंदिर के कपाट औपचारिक रूप से बंद कर दिए गए हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सबरीमाला (प.स.): सबरीमाला भगवान अयप्पा मंदिर में मंडला-मकरविलक्कु महोत्सव समाप्त हो गया, जिसके बाद सोमवार की सुबह मंदिर के कपाट औपचारिक रूप से बंद कर दिए गए हैं। त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टी.डी.बी.) के अधिकारियों ने जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि 2024-25 की तीर्थयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे।
इससे पहले मंदिर सुबह 5 बजे खोला गया और दिन की शुरूआत पूर्वी मंडपम में गणपति होमम के साथ हुई। राजपरिवार के सदस्य ने चाबी का गुच्छा सबरीमाला के प्रशासनिक अधिकारी बीजू वी. नाथ को सौंप दिया। इस दौरान देवस्वोम के प्रतिनिधि और मेलशांति आदि मौजूद थे।