Sabarimala Temple: 9 दिन में 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सबरीमाला के दर्शन किए, राजस्व 41 करोड़ रुपए रहा
Edited By Prachi Sharma,Updated: 25 Nov, 2024 08:20 AM
त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड ने रविवार को बताया कि मंडलम-मकरविलक्कु तीर्थयात्रा सीजन के पहले 9 दिनों में 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन किए
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सबरीमाला (प.स.): त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड ने रविवार को बताया कि मंडलम-मकरविलक्कु तीर्थयात्रा सीजन के पहले 9 दिनों में 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन किए।
टी.डी.बी. के अध्यक्ष पी.एस. प्रशांत ने कहा कि 16 नवम्बर को खुले मंदिर में इस अवधि के दौरान 6,12,290 तीर्थयात्री आए और पिछले साल इस अवधि में 3,03,501 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। इस अवधि में एकत्रित राजस्व भी उल्लेखनीय रूप से बढ़कर 41.64 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 13.33 करोड़ रुपए अधिक है।