Edited By Jyoti,Updated: 11 Apr, 2022 11:59 AM
मथुरा: रामनवमी केअवसर पर वृंदावन स्थित वात्सल्य ग्राम में एक बृहद नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें साध्वी ऋतंभरा दीदी ने कहा कि नेत्र ज्योति से बड़ा कोई दान नहीं है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मथुरा: रामनवमी केअवसर पर वृंदावन स्थित वात्सल्य ग्राम में एक बृहद नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें साध्वी ऋतंभरा दीदी ने कहा कि नेत्र ज्योति से बड़ा कोई दान नहीं है। इस अवसर पर विश्व विख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल एवं उनकी टीम को ब्रज प्रेस क्लब के नेतृत्व में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष पूर्व डीजीपी शैलजा कांत मिश्र ने कहा कि ब्रज में सेवा किसी हवन यज्ञ से कम नहीं है।
इस अवसर पर राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभा चुकीं साध्वी ऋतंभरा दीदी ने इस बात पर सैद्धांतिक सहमति जताई कि कश्मीर फाइल्स की तरह अयोध्या के 500 वर्षीय इतिहास पर भी फिल्म बननी चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी ने जानकारी दी कि मशहूर अभिनेता शरद कपूर ने इस फिल्म को लेकर कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस पर साध्वी ऋतंभरा दीदी सहित अन्य लोगों ने तालियों से स्वागत किया। तिवारी ने बताया इस फिल्म के सिलसिले में शरद कपूर अयोध्या और लखनऊ का दौरा भी कर चुके हैं।