Edited By Prachi Sharma,Updated: 29 Nov, 2024 08:51 AM
आज बात करेंगे धनु राशि वालों के लिए 2025 धन के लिहाज से कैसा रहने वाला है। साल 2025 में गुरु, राहु, केतु और शनि ये चारों ही ग्रह गोचर करेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Sagittarius Wealth Horoscope 2025: आज बात करेंगे धनु राशि वालों के लिए 2025 धन के लिहाज से कैसा रहने वाला है। साल 2025 में गुरु, राहु, केतु और शनि ये चारों ही ग्रह गोचर करेंगे। शनि 3 साल बाद गोचर करते हैं इसलिए और राहु- केतु डेढ़ साल बाद गोचर करते हैं। इसलिए 1 साल में चारों का गोचर नहीं होता लेकिन 2025 में ये चारों गोचर करेंगे। शनि 29 मार्च को राशि बदलेंगे और मीन राशि में आ जाएंगे जबकि गुरु का गोचर 15 मई को होगा और गुरु मिथुन राशि में गोचर करेंगे। इसके अलावा 29 मई को राहु और केतु का गोचर होगा। राहु कुंभ राशि में आ जाएंगे और केतु का गोचर सिंह राशि में होगा।
शनि मीन राशि में आ जाएंगे तो इससे आप शनि की ढैया के प्रभाव में आ जाएंगे। शनि का आप पर नेगेटिव असर शुरू होगा और आप राहु आपके लिए पॉजिटिव हो जाएंगे। इस समय राहु आपकी कुंडली में चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं और राहु का चौथे भाव का गोचर अच्छा नहीं होता। 29 मई से राहु का गोचर तीसरे भाव में आ जाएगा और यह शुभ गोचर है। गुरु का गोचर भी 15 मई से शुभ हो जाएगा। गुरु आपके लिए राशि के स्वामी भी हैं और राशि का स्वामी का सप्तम भाव से गोचर आपको शुभ फल देगा। गुरु अपनी शुभ दृष्टि से अपनी ही राशि धनु को एक्टिव करेंगे। जबकि गुरु की पांचवी दृष्टि आपके आय के भाव यानी कि 11वें भाव पर होगी। गुरु की नौवीं दृष्टि आपके तीसरे भाव यानी कि आपके पराक्रम के भाव पर होगी और यह पराक्रम का भाव भी आपका एक्टिव हो जाएगा।
जिनकी आयु 25 से लेकर 60 साल के बीच है। धनु राशि के जातकों का जन्म केतु के मूला नक्षत्र में शुक्र के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में या सूर्य के उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में के पहले चरण में होता है। जिनका जन्म केतु के मूला नक्षत्र में हुआ है। ऐसे जातक 35 साल के जो जातक हैं वो चंद्रमा की दशा से गुजर रहे हैं या उनके ऊपर मंगल की दशा शुरू हो चुकी है। 40 साल के ऊपर के जातक जो हैं वो इस समय राहु की महादशा से गुजर रहे हैं। धनु राशि के जातक जो 40 साल की आयु के नीचे हैं उनके ऊपर इस समय राहु की महादशा चल रही है। जबकि 40 साल के ऊपर के जो जातक हैं वो इस समय गुरु की महादशा से गुजर रहे हैं।
धनु राशि के अधिकतर जातक जो प्रोफेशनल लाइफ में के मिडल में है या उन पर राहु की दशा चल रही है या शुरू हो रही है या समाप्त हो रही है। जिनके ऊपर मंगल की दशा चल रही है। उनके लिए स्थितियां थोड़ी सी जरूर चुनौतीपूर्ण होंगी जबकि राहु की महादशा वालों के लिए साल के आखिरी सात महीने पैसे के लिहाज से काफी अच्छा रहने वाले हैं।
गुरु आपकी कुंडली में छठे भाव में गोचर करते हुए दसवें भाव यानी कि कर्म स्थान को दृष्टि दे रहे हैं। दूसरे भाव यानी कि धन भाव को दृष्टि दे रहे हैं। जबकि शनि का गोचर आपके लिए तीसरे भाव से हो रहा है। 15 मई तक गुरु इस भाव में रहते हुए निश्चित तौर पर आपके लिए कर्म भाव को मजबूत करेंगे। कारोबारी हालात आपके अनुकूल रहेंगे और इसमें धन में भी आपके वृद्धि होती रहेगी। यदि आप लाइफ की पहली जॉब शुरू करना चाहते हैं तो यह कार्य आप 15 मई से पहले करें क्योंकि दूसरा भाव गुरु के प्रभाव में रहेगा। यदि आपको प्रमोशन का इंतजार है तो यह कार्य 15 मई के बाद हो सकता है क्योंकि इसके बाद आपका 11वां भाव यानी कि प्रमोशन का भाव एक्टिव हो जाएगा। गुरु की दृष्टि आने से न सिर्फ आपके लिए आय के नए मौके पैदा होंगे बल्कि आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। आपकी राशि के स्वामी गुरु हैं जबकि शुक्र आपके लिए आय स्थान और शनि धन स्थान के स्वामी हैं। यह गोचर 28 जनवरी तक रहेगा। जबकि 28 जनवरी के बाद शुक्र उच्च के हो जाएंगे और चौथे स्थान से गोचर करते हुए आपके दसवें भाव को एक्टिव करेंगे।
इस पर आय भाव के स्वामी की दृष्टि निश्चित तौर पर कारोबारी सफलता के साथ-साथ नौकरीपेशा जातकों का जो प्रभाव है व भी कार्य पर बढ़ाएगी। इसके बाद 29 मई 31 मई से शुक्र का गोचर आपके पंचम भाव में मेष राशि में होगा और शुक्र आप आपके आय भाव को एक्टिव करेंगे। यह समय आय के नए मुके पैदा होने का है।
शुक्र 26 जुलाई से लेकर 20 अगस्त तक मिथुन राशि में गुरु के साथ युति करके आपकी राशि को दृष्टि देंगे। इस दौरान निश्चित तौर पर आपके लिए आय के नए साधन बनेंगे। इसके बाद शुक्र का गोचर 9 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक आपके दसवें भाव में होगा। ये आय स्थान के स्वामी होकर कारोबार के स्थान से गोचर करेंगे।
2 नवंबर के बाद शुक्र 26 नवंबर तक तुला राशि में रहेंगे और इससे भी आय बढ़ने के साथ-साथ प्रमोशन के योग भी बनते हैं। 9 अक्टूबर से लेकर 21 नवंबर तक आय स्थान का स्वामी शुक्र धन स्थान के स्वामी शनि की दृष्टि के प्रभाव में रहेगा। यह समय धन में वृद्धि का है। 20 दिसंबर के बाद गुरु और शुक्र मिथुन राशि में युति करेंगे और साल का आखिरी महीना भी आय के लिहाज से काफी अच्छा रहने वाला है।
इस बीच आपको 29 मार्च से लेकर 29 मई के मध्य कारोबारी स्थिति और नौकरी के विषय में सावधान रहना है क्योंकि इस दौरान शनि और राहु की दृष्टि आपके कारोबार वाले भाव पर रहेगी। इससे कारोबारी नुकसान अथवा नौकरी में समस्या पैदा हो सकती है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728