Edited By Jyoti,Updated: 28 Sep, 2022 10:43 AM
नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डी.एस.जी.एम.सी.) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने मंगलवार को बताया कि 240 सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था 28 अक्तूबर को ‘साका पंजा साहिब’ शताब्दी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के हसन
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डी.एस.जी.एम.सी.) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने मंगलवार को बताया कि 240 सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था 28 अक्तूबर को ‘साका पंजा साहिब’ शताब्दी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के हसन अब्दाल जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु अटारी-वाघा सीमा के जरिए 28 अक्तूबर को पाकिस्तान पहुंचेंगे और 2 नवम्बर को अमृतसर लौटेंगे। कालका के मुताबिक श्रद्धालुओं का यह जत्था ननकाना साहिब सहित पाकिस्तान के लाहौर में और अन्य गुरुद्वारों में भी मत्था टेकेगा। कालका ने बताया कि पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 टीके की दोनों खुराकें लेना और यात्रा शुरू होने से 72 घंटे पहले कोविड जांच कराना अनिवार्य होगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें