Edited By Prachi Sharma,Updated: 22 Dec, 2024 07:58 AM
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम ने शनिवार को यहां ‘कल्कि विष्णु’ मंदिर परिसर में एक पुराने कुएं का निरीक्षण किया।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
संभल (एजैंसी): भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम ने शनिवार को यहां ‘कल्कि विष्णु’ मंदिर परिसर में एक पुराने कुएं का निरीक्षण किया। इससे एक दिन पहले ए.एस.आई ने जिले में हाल ही में खोजे गए एक मंदिर का सर्वेक्षण किया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्राचीन ‘कल्कि विष्णु’ मंदिर के पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सर्वेक्षण टीम यहां आई है। शर्मा ने कहा, ‘यहां एक ‘कृष कूप’ (कुआं) है। यह बंद नहीं है, लेकिन इसमें पानी नहीं है। इस कुएं का वर्णन स्कंद पुराण में भी है, संभल के सभी तीर्थस्थलों का वर्णन स्कंद पुराण में है और स्कंद पुराण के वराह खंड में भी कल्कि मंदिर का पूरा वर्णन है, यह कुआं मंदिर परिसर के अंदर ही है, यह पुरानी बाउंड्री के अंदर था।’
संभल की उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने बताया, ‘ए.एस.आई की एक टीम ‘प्राचीन कल्कि विष्णु’ मंदिर आई थी। यहां एक ‘कृष्य कूप’ है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह एक प्राचीन कुआं है। टीम वहां करीब 15 मिनट तक रुकी और उन्होंने मंदिर का भी दौरा किया।’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार का घटनाक्रम इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एएसआई की चार सदस्यीय टीम द्वारा हाल ही में खोजे गए श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच ‘तीर्थ’ (तीर्थस्थल) और 19 ‘कूपों’ (कुओं) का सर्वेक्षण करने के एक दिन बाद हुआ है।