Edited By Prachi Sharma,Updated: 03 Jan, 2025 07:46 AM
यू.पी. के संभल में मंदिर और बावड़ी मिलने के बाद खुदाई जारी है। गुरुवार को महमूद सराय इलाके में चामुंडा मंदिर के पास एक 100 साल पुराना कुआं मिला। इसकी खबर मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
संभल (इंट.): यू.पी. के संभल में मंदिर और बावड़ी मिलने के बाद खुदाई जारी है। गुरुवार को महमूद सराय इलाके में चामुंडा मंदिर के पास एक 100 साल पुराना कुआं मिला। इसकी खबर मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
बता दें कि कुएं को लेकर काफी समय से 2 पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने कुएं को पाटकर कब्जा किया है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई थी। प्रशासन ने मामले की जांच के बाद कुएं की खुदाई के आदेश दिए।
खुदाई के दौरान अंदर से खतरे के मिल रहे हैं संकेत: चंदौसी के मोहल्ला लक्ष्मणगंज में प्राचीन बावड़ी की खुदाई में अब तक पहली मंजिल की तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है। दूसरी मंजिल की करीब 11 सीढ़ियां, गेट और अंदर का हिस्सा दिखाई देने लगा है। बावड़ी में 25 फुट की खुदाई के बाद काम को रोक दिया गया, अंदर से खतरे के संकेत मिल रहे हैं। 3 दिन पूर्व शहर के एक शख्स ने बावड़ी के अंदर व बाहर जाकर शंखनाद किया था। बुधवार की शाम वह फिर बावड़ी पर पहुंच गया और हंगामा करने लगा। इस दौरान वहां खड़े सनातन सेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख कौशल किशोर वंदेमातरम व मंतेश गुप्ता ने उसे समझाने का प्रयास किया तो इस व्यक्ति ने दोनों के साथ अभद्रता की। काफी देर तक तक हंगामा होता रहा और कुछ देर तक खुदाई का कार्य बाधित रहा। कौशल किशोर ने इस व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।