Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Feb, 2020 08:31 AM
![sanjichhat vaishno devi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2020_2image_08_30_520960484vaishno-devi-temple-.jp-ll.jpg)
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को एक और बड़ा तोहफा दिया है। बोर्ड प्रशासन ने दर्शनों हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्राचीन मार्ग पर स्थित सांझी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को एक और बड़ा तोहफा दिया है। बोर्ड प्रशासन ने दर्शनों हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्राचीन मार्ग पर स्थित सांझी छत पर प्रसाद सेवा शुरू की है। इस प्रसाद सेवा में श्रद्धालुओं को 24 घंटे चाय सहित हलवे व चने का प्रसाद उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस प्रसाद सेवा का उद्घाटन शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड रमेश कुमार द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।