Edited By Prachi Sharma,Updated: 26 Dec, 2024 09:29 AM
आज साल की आखिरी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। पौष माह की इस एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। माना जाता है कि इस दिन जो भी भगवान विष्णु की सच्चे मन से पूजा करता है
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Saphla Ekadashi: आज साल की आखिरी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। पौष माह की इस एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। माना जाता है कि इस दिन जो भी भगवान विष्णु की सच्चे मन से पूजा करता है उसके जीवन में यश-वैभव और धन की कमी नहीं होती है। ऐसे में एकादशी पर ये खास संयोग बन रहा है जिस वजह से इस दिन श्री हरि की आराधना से मिलने वाले फल कई गुणा बढ़ जाते हैं। आज बात करेंगे कुछ चमत्कारी उपाय के बारे में जिन्हें करने से आपका भाग्य चमक जाएगा और आपके जीवन में आ रही परेशानियां भी हल हो जाएंगी।
आज करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान विष्णु की पूजा में पीले रंग को बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसे में भगवान विष्णु को पहनाए जाने वाले वस्त्र और श्रृंगार में पीले रंग का ही प्रयोग करें। भगवान को इस दिन पीले रंग के फूल अर्पित करें।
श्री हरि की पूजा के समय उन्हें हल्दी का तिलक लगाएं और प्रसाद स्वरूप अपने मस्तक पर हल्दी का तिलक धारण करें। कहते हैं हल्दी के इन उपायों से आपके जीवन सौभाग्य की वृद्धि होगी और सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
भगवान को चढ़ाए जाने वाले नैवेद्य में भी पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं। इसके साथ ही उसमें तुलसी भी अवश्य शामिल करें।
बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा अवश्य करें। इसके साथ ही वहां शुद्ध घी का दिया जलाएं और भगवान विष्णु के मंत्र ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’,‘ॐ नमो नारायण’,‘श्रीमन नारायण नारायण हरि-हरि’ का जप करें।
मान्यता है कि गुरुवार के दिन सूर्योदय से पहले उठना चाहिए। स्नान के समय जल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करना चाहिए और इस दिन पीले रंग के वस्त्र को मुख्य रूप से धारण करने से निश्चित ही लाभ होता है।
इसके अलावा हर गुरुवार को घर में हल्दी के पानी का छिड़काव करने से भी घर में सकारात्मक ऊर्जा यानी पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
गुरुवार के दिन सुबह हल्दी का तिलक लगाकर ही घर से बाहर निकलें। ऐसा करने से व्यक्ति का दिमाग शांत रहता है और गुस्सा कम आता है। ये उपाय आप प्रतिदिन भी कर सकते हैं।
स्नान आदि करने के बाद उगते हुए सूर्य नारायण को जल में हल्दी मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए। इससे आपके करियर में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी और प्रगति होती है साथ ही आपके बिगड़े काम भी बनने लगते हैं।