Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Oct, 2022 01:32 PM
![sarso ke tel ka upay](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2021_7image_08_05_108004991sarsomain-ll.jpg)
घर का वास्तु आपकी जन्म कुंडली पर जितना प्रभाव डालता है, उसके अनुसार ही आपके जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। जिस-जिस स्थान पर आप रह रहे हैं, उस जगह की दिशा का सही होना उस घर
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Sarso Ke Tel Ka Upay: घर का वास्तु आपकी जन्म कुंडली पर जितना प्रभाव डालता है, उसके अनुसार ही आपके जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। जिस-जिस स्थान पर आप रह रहे हैं, उस जगह की दिशा का सही होना उस घर के वास्तु का सही होना बेहद जरूरी होता है। कई बार देखा गया है कि लोग अपने घरों का निर्माण वास्तु के हिसाब से करवा तो लेते हैं परंतु रोजमर्रा की दिनचर्या में कई ऐसी बातों को भूल जाते हैं या अनदेखा कर देते हैं। जिनके कारण उनके घर में नेगेटिविटी बनी रहती है। घर वास्तु के हिसाब से बनने के बाद भी कई चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए। जिससे कि घर में किसी प्रकार का वास्तु दोष उत्पन्न न हो। जैसे कि घर के दरवाजे और मुख्य द्वार। अगर पूरा घर वास्तु के हिसाब से बना है और घर के मुख्य द्वार या दरवाजों पर वास्तु दोष का ध्यान न दिया जाए तो यह बड़ी परेशानी का कारण बन सकते हैं। नकारात्मक शक्तियां आपके घर में बहुत आसानी से प्रवेश कर जाती है। ज्योतिष में मकान का कारक ग्रह शनि को माना गया है। वही घर की दहलीज को अथवा प्रवेश द्वार को राहु से संबोधित किया गया है। जब घर के दरवाजों को खोलने और बंद करने पर कर्कश आवाज उत्पन्न हो तो ऐसी स्थिति में भयंकर वास्तु दोष उत्पन्न होता है। घर के मुख्य द्वार का टूटा-फूटा होना साफ-सुथरा होना भी परेशानी का कारण बनता है। व्यक्ति का भाग्य स्थान घर की गैलरी होती है। तो यदि अपने भाग को चमकाना है तो घर के दरवाजे का खास ध्यान रखें-
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
![PunjabKesari Sarso Ke Tel Ka Upay](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_07_530998086sarso-1.jpg)
Tips For The Main Door: सप्ताह में एक बार शनिवार वाले दिन घर के दरवाजों पर सरसों का तेल डालना चाहिए। ऐसा करना इसे राहु का प्रभाव शांत होता है। और घर में नेगेटिविटी दाखिल नहीं होती। घर के दरवाजों में से कभी भी कर्कश ध्वनि न आने दें। सरसों के तेल का उपयोग इस काम के लिए बेहद फायदेमंद है। क्योंकि जब भी ऐसी ध्वनि उत्पन्न हो तो जान लीजिए के घर में किसी प्रकार का अवरोध पैदा होने वाला है।
![PunjabKesari Sarso Ke Tel Ka Upay](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_08_464655015vastu-1.jpg)
घर के दरवाजों को ब्रह्म मुहुर्त के समय साफ करें, गंगाजल छिड़के। बाद में एक चुटकी सिंदूर दोनों कोनों पर डालें। धन में वृद्धि होगी।
मुख्यद्वार पर प्रतिदिन बंदनवार लगा कर सजाने से घर में मांगलिक कार्य होते रहते हैं।
नीलम
8847472411
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_31_313622533kundli.jpg)