Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Jul, 2024 03:20 PM
सावन का माह शिव जी को बहुत ही प्रिय होता है। साथ ही इस माह में पड़ने वाले सोमवार की एक खास अहमियत होती है। सावन माह में शिव जी के साथ माता पार्वती की पूजा करने से सुख, सौभाग्य और
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Sawan 2nd Somwar 2024 Upay: सावन का माह शिव जी को बहुत ही प्रिय होता है। साथ ही इस माह में पड़ने वाले सोमवार की एक खास अहमियत होती है। सावन माह में शिव जी के साथ माता पार्वती की पूजा करने से सुख, सौभाग्य और धन-संपदा की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में आने वाली हर परेशानी से छुटकारा मिलता है। सावन का पहला सोमवार व्रत 22 जुलाई को था। सावन का दूसरा सावन सोमवार का व्रत आज 29 जुलाई को रखा जाएगा। इस दिन शिव जी के पूजा-अर्चना करने के साथ ही कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं। तो आइए जानते हैं कि दूसरे सावन सोमवार व्रत पर शिव जी की कृपा पाने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए।
रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए उपाय
लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए सावन के दूसरे सोमवार के दिन गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही शिव जी को बेलपत्र अर्पित करें। इस उपाय को करने से सारे काम पूरे हो जाते हैं और हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।
आर्थिक लाभ के लिए उपाय
सावन के दूसरे सोमवार के दिन दूध और गंगा जल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें और शिव जी के मंत्रों का जाप करें। इस उपाय को करने से पैसों की तंगी दूर हो जाती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है।
दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए उपाय
अपनी लव लाइफ में प्यार के रंग भरने के लिए सावन के दूसरे सोमवार के दिन भगवान शिव को पंचामृत का भोग लगाएं और दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए महादेव को सफेद फूल अर्पित करें। ऐसा करने से प्रेम जीवन में प्यार का रस भरा रहेगा और शादीशुदा जीवन में खुशियां की बरसात होगी।
हर इच्छा पूरी करने के लिए उपाय
सावन के दूसरे सोमवार के दिन पूरे विधि-विधान के साथ शिव जी की पूजा करें और उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं साथ ही शिवलिंग पर सफेद चंदन का लेप लगाएं। इस उपाय को करने से शिव जी की विशेष कृपा बनी रहती है और मन की हर इच्छा पूरी होती है।