Breaking




Sawan Ka Dusra Somvar: आज रखा जाएगा दूसरा सावन सोमवार व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Jul, 2024 03:21 PM

sawan ka dusra somvar

सावन माह को बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है। यह भगवान शिव को बहुत प्रिय है। अपने मन की हर इच्छा पूरी करने के लिए और भोले बाबा की प्रसन्नता हेतु भक्त सावन के हर सोमवार का व्रत रखते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sawan Ka Dusra Somvar: सावन माह को बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है। यह भगवान शिव को बहुत प्रिय है। अपने मन की हर इच्छा पूरी करने के लिए और भोले बाबा की प्रसन्नता हेतु भक्त सावन के हर सोमवार का व्रत रखते हैं। पहला सावन सोमवार 22 जुलाई को था। आज 29 जुलाई को दूसरा सावन सोमवार व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान शिव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहती है। साथ ही कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। संसार की कोई भी ऐसी इच्छा नहीं है, जो शिव पूजा और सावन सोमवार व्रत से संभव न हो। तो आइए जानते हैं, दूसरे सावन सोमवार के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-

PunjabKesari sawan ka dusra somvar

Second sawan somvar date दूसरा सावन सोमवार डेट
सावन सोमवार का दूसरा व्रत 29 जुलाई यानी आज के दिन मनाया जाएगा। इस दिन कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि सुबह से लेकर शाम 05 बजकर 55 मिनट तक रहेगी। उसके बाद षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी।

Second Sawan Monday 2024 Shubh Muhurat दूसरा सावन सोमवार 2024 शुभ मुहूर्त
इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 17 मिनट से लेकर 04 बजकर 59 मिनट तक है।
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 55 मिनट तक है।
इस दिन अमृत काल का समय सुबह 06 बजकर 17 मिनट से सुबह 07 बजकर 50 मिनट तक है।

PunjabKesari sawan ka dusra somvar

Second Sawan Monday Puja Vidhi दूसरा सावन सोमवार पूजा विधि
सावन के दूसरे सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें।
फिर शुभ मुहूर्त में शिव जी के मंदिर जाकर शिवलिंग की पूजा करें।
अब शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं और पंचामृत से अभिषेक करें।
इसके बाद शिव जी को भांग की पत्तियां, शमी के पत्ते, चंदन, अक्षत, फल-फूल आदि अर्पित करें।
शिव जी के मंत्रों का जाप करें और  सोमवार व्रत कथा का पढ़ें।
अंत में शिव जी की आरती करें उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं।

PunjabKesari sawan ka dusra somvar

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!