mahakumb

गुप्त नवरात्रि का दूसरा दिन: जानें कैसे करें तारा महाविद्या को प्रसन्न

Edited By Jyoti,Updated: 04 Jul, 2019 11:50 AM

second gupt navratri worship and special mantra

आज गुप्त नवरात्रि का दूसरा दिन है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन तारा महाविद्या की पूजा का विधान है जिन्हें तांत्रिकों की प्रमुख माना जाता है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक प्राचीन काल में सबसे पहले महर्षि वशिष्ठ ने देवी तारा की आराधना की थी।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आज गुप्त नवरात्रि का दूसरा दिन है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन तारा महाविद्या की पूजा का विधान है जिन्हें तांत्रिकों की प्रमुख में से एक माना जाता है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक प्राचीन काल में सबसे पहले महर्षि वशिष्ठ ने देवी तारा की आराधना की थी। इनके तीन स्वरूप हैं, तारा, एकजटा और नील सरस्वती। भारत के पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले में तारापीठ नामक एक धार्मिक स्थल हैं। मान्यता है यहां देवी सती के नेत्र गिरे थे, जिस कारण इस स्थान को नयन तारा भी कहा जाता है। यहां की लोक मान्यता के अनुसार इस मंदिर में वामाखेपा नामक एक साधक ने देवी तारा की साधना करके उनसे सिद्धियां हासिल की थी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो भी साधक माता की मन से प्रार्थना करता है उसकी हर प्रकार की मनोकामना तत्काल ही पूर्ण हो जाती है। इसके अलावा पूजन के बाद तारा महाविद्या के कुछ खास मंत्रों का जाप करना चाहिए। आइए जानतें हैं इनके चमत्कारी व प्रभावी मंत्र-
PunjabKesari, Gupt Navratri, 10 Mahavidhya, दस महााविद्या

गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन करें नीले फूल का ये टोटका, देवी तारा हर परेशानी करेंगी दूर (VIDEO)

मंत्र-
नीले कांच की माला से 12 माला प्रतिदिन ‘ ॐ ह्रीं स्त्रीं हुं फट्‘ मंत्र का जाप करें।

शाबर मंत्र-
ॐ तारा तारा महातारा, ब्रह्म-विष्णु-महेश उधारा, चौदह भुवन आपद हारा, जहाँ भेजों तहां जाहि, बुद्धि-रिद्धि ल्याव, तीनो लोक उखाल डार-डार, न उखाले तो अक्षोभ्य की आन, सब सौ कोस चहूँ ओर, मेरा शत्रु तेरा बलि, खः फट फुरो मंत्र, इश्वरो वाचा.

मान्यता है गुप्त नवरात्रों में इस मंत्र का 10,000 बार जाप करके इसको सिद्ध किया जा सकता है। इसके अलावा तारा महाविद्या को खुश करने के लिए तारा कवच भी पढ़ सकते हैं।
PunjabKesari, pt Navratri, Second Gupt Navratri,Tara Mahavidhya, तारा महाविद्या, पूजन मंत्र, तारा कवच स्तोत्र,
मां तारा कवच-
ॐ कारो मे शिर: पातु ब्रह्मारूपा महेश्वरी ।
ह्रींकार: पातु ललाटे बीजरूपा महेश्वरी ।।

स्त्रीन्कार: पातु वदने लज्जारूपा महेश्वरी ।
हुन्कार: पातु ह्रदये भवानीशक्तिरूपधृक् ।
फट्कार: पातु सर्वांगे सर्वसिद्धिफलप्रदा ।
नीला मां पातु देवेशी गंडयुग्मे भयावहा ।
लम्बोदरी सदा पातु कर्णयुग्मं भयावहा ।।

व्याघ्रचर्मावृत्तकटि: पातु देवी शिवप्रिया ।
पीनोन्नतस्तनी पातु पाशर्वयुग्मे महेश्वरी ।।


रक्त  वर्तुलनेत्रा च कटिदेशे सदाऽवतु ।
ललज्जिहव सदा पातु नाभौ मां भुवनेश्वरी ।।

करालास्या सदा पातु लिंगे देवी हरप्रिया ।
पिंगोग्रैकजटा पातु जन्घायां विघ्ननाशिनी ।।

खड्गहस्ता महादेवी जानुचक्रे महेश्वरी ।
नीलवर्णा सदा पातु जानुनी सर्वदा मम ।।

नागकुंडलधर्त्री च पातु पादयुगे तत: ।
नागहारधरा देवी सर्वांग पातु सर्वदा ।।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!