Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Dec, 2022 09:38 AM
पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर साहिबजादों की महान शहादत की कथाओं को विभिन्न भाषाओं में छापने की अपील की है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चंडीगढ़ (हरिश्चन्द्र): पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर साहिबजादों की महान शहादत की कथाओं को विभिन्न भाषाओं में छापने की अपील की है। साथ ही कहा कि इन कथाओं को देशभर में एस.जी.पी.सी. के माध्यम से बांटा जाए ताकि देशभर के लोग छोटे साहिबजादों के महान बलिदान से अवगत हो सकें।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
जाखड़ ने अपने पत्र में लिखा है कि दिसम्बर का महीना हम सभी के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे और बड़े साहिबजादों ने इसी महीने में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। ये हमारे देश में ही नहीं बल्कि संपूर्ण सृष्टि के इतिहास में असाधारण बलिदान थे।उन्होंने कहा कि छोटे साहिबजादों जैसा बलिदान दुनिया के किसी इतिहास में नहीं मिलता। उनकी शहादत हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है, लेकिन कहीं न कहीं हम अपनी नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने में विफल रहे हैं। यही कारण है कि आज के युवाओं के रोल मॉडल ऐसे लोग बनते जा रहे हैं जिनका समाज में कोई अच्छा रुतबा नहीं है।
जाखड़ ने कहा कि छोटे साहिबजादों की महान शहादत के बारे में आज भी पंजाब के बाहर के लोगों को बहुत कम जानकारी है। इसलिए उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से साहिबजादों के जीवन और उनकी महान शहादत के बारे में देश की सभी भाषाओं में साहित्य तैयार करने और वितरित करने की अपील की है।