mahakumb

3 जून को शनि सुखधाम में धूम-धाम से मनाया जाएगा शनि जन्म उत्सव

Edited By Jyoti,Updated: 01 Jun, 2019 10:21 AM

shani jayanti celebration at shani sukhdham temple

जालंधर, (स.ह.): पठानकोट रोड पर गांव रायपुर रसूलपुर में स्थित शनि सुखधाम में 3 जून को मनाए जाने वाली शनिदेव की जयंती की तैयारी के उपलक्ष्य में धाम के संस्थापक मुरली मनोहर की अध्यक्षता में बैठक की गई।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
जालंधर, (स.ह.):
पठानकोट रोड पर गांव रायपुर रसूलपुर में स्थित शनि सुखधाम में 3 जून को मनाए जाने वाली शनिदेव की जयंती की तैयारी के उपलक्ष्य में धाम के संस्थापक मुरली मनोहर की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक के दौरान शनि जयंती महोत्सव मनाने के लिए शनि भक्तों की ड्यूटी लगाई गई।
PunjabKesari, शनि देव, Shani Dev, Shani Jayanti, शनि जयंती
बैठक में हलवाई के काम के लिए राज कुमार व तरसेम, रसोई के काम के लिए ज्योति व रश्मि, मंदिर की सफाई व सेवा के लिए विनोद शर्मा, अश्विनी छाबड़ा व राज कुमार गुम्बर, हवन यज्ञ के लिए रजिंद्र मल्होत्रा दुर्गा बिष्ट, संजय, गुलशन लुथरा, भानु, दिनेश हांडा, लंगर के लिए दीपक कुमार, अमित अरोड़ा, जूतों की सेवा के लिए हेमा, फूलों की सेवा के लिए मीनाक्षी, कार पार्किंग के लिए लव कुमार, टैंट की व्यवस्था के लिए मनीष कुमार, नाश्ते के लिए सोनू बस्सी, बर्तनों की सेवा के लिए रेखा व ममता, भोग के लिए सेवा के लिए सिमरण व छबील की सेवा के लिए संजय कुमार की ड्यूटी लगाई गई।
PunjabKesari, शनि देव, Shani Dev, Shani Jayanti, शनि जयंती
3 जून को शनिदेव का जन्म दिन सोमावती अमावस्या के दिन आ रहा है और शास्त्रों के लिहाज से यह एक शुभ संयोग है। इस दिन शनिदेव का पूजन करने से तमाम कष्टों का निवारण होता है और घरेलू जीवन में शांति आती है। शनि जयंती के अवसर पर शनि धाम में सुबह 8 से शाम 6 बजे तक 10 घंटे का अखंड शनि गायत्री महायज्ञ होगा।
PunjabKesari, Shani Gayatri, शनि गायत्री, शनि देव, Shani Dev, Shani Jayanti, शनि जयंती
इस दौरान पंडित दिनेश शास्त्री व पं. बृजेश की टीम 10 ब्राह्मणों के साथ शास्त्रानुसार कालसर्प दोष निवारण के लिए पूजन करेगी। इसके पश्चात पूर्णाहुति होगी और शनिदेव की शिला का दूध, दही, मक्खन, शहद व शक्कर के साथ अभिषेक किया जाएगा। इसके पश्चात गोलोक नाथ द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा, तत्पश्चात शनिदेव के जन्मदिवस पर केक काटकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!