mahakumb

शनिदेव का मंत्र कर सकता है सभी मुसीबतों को दूर

Edited By Jyoti,Updated: 19 Jan, 2019 12:45 PM

shani mantra in hindi

शनि मंत्र: शनिदेव, ये नाम सुनते ही हर किसी के दिल में एक अजीब सा डर बैठ जाता है। वो इसलिए क्योंकि लगभग सभी को लगता है ये सिर्फ दंड देते हैं। लेकिन बहुत कम लोग हैं जो इस बात पर विश्वास करते हैं कि ये शुभ फल भी प्रदान करते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
शनिदेव, ये नाम सुनते ही हर किसी के दिल में एक अजीब सा डर बैठ जाता है। वो इसलिए क्योंकि लगभग सभी को लगता है ये सिर्फ दंड देते हैं। लेकिन बहुत कम लोग हैं जो इस बात पर विश्वास करते हैं कि ये शुभ फल भी प्रदान करते हैं। दरअसल शनिदेव न्याय के देवता कहलाते हैं, ये हर किसी को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। बाकी देवताओं को तरह इनकी पूजा करने से ये भी प्रसन्न होते हैं और उन्हें हर संकट से बचाते हैं। तो आइए आज हम आपको इनके शनि मंत्र के बारे में ऐसे ही मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जाप अपने लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है।
PunjabKesari,shani mantra photo,shani mantra image,शनि मंत्र फोटो, शनि मंत्र इमेज

 शनि मंत्र

 शं शनैश्चराय नम:, ॐ प्रां प्रीं प्रौं सं: शनिश्चराय नम: 

 शनिदेव का मंत्र

ॐ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम् ।

शनि मंत्र जाप करने से पहले शुद्ध दल से स्नान कर लें, और साफ़-सुथरे कपड़े पहनकर शनिदेव के मंदिर में जाकर उनकी पूजा-अर्चना करें। फिर उनको उड़द की दाल का खिचड़ी का भोग लगाएं। इसके बाद आसन पर बैठकर इनके उक्त मंत्र का विधि-विधान से जाप करें।

PunjabKesari,shani mantra photo,shani mantra image,शनि मंत्र फोटो, शनि मंत्र इमेज बता दें कि शनि मंत्र के लाभ पाने के लिए आप इससे जुड़ा एक उपाय भी कर सकते हैं।

 शनि मंत्र के उपाय 

उपाय ऐसा है शनिवार के एक दिन पहले यानि शुक्रवार को रात में एक साफ बर्तन में पानी लेकर उसमें काले तिल, उड़द की दाल, काले लौंग और नीले रंग के फूल डालकर उसे रात भर रख दें और सुबह उठने के बाद इसी पानी से स्नान करें और मंत्र जाप ज़रूर करें। इससे आपके सभी अनिष्ट समाप्त हो जाएंगे।
PunjabKesari
कुंभ के बारे में कितना जानते हैं आप ! (VIDEO)

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!