mahakumb

Shani Nakshatra Change : साल बदलने से पहले शनिदेव बदलेंगे नक्षत्र, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Dec, 2024 02:04 PM

Shani Nakshatra Change: इस साल का यानी 2024 का अंत केवल कैलेंडर ही नहीं बदलने वाला बल्कि आपकी किस्मत भी बदलने वाला है क्योंकि इस विदा ले रहे साल के अंत से चार दिन पहले शनि देव कमाल दिखाने वाले हैं। वह राहु के शतभिषा नक्षत्र से निकल कर 27 दिसंबर को...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shani Nakshatra Change: इस साल का यानी 2024 का अंत केवल कैलेंडर ही नहीं बदलने वाला बल्कि आपकी किस्मत भी बदलने वाला है क्योंकि इस विदा ले रहे साल के अंत से चार दिन पहले शनि देव कमाल दिखाने वाले हैं। वह राहु के शतभिषा नक्षत्र से निकल कर 27 दिसंबर को रात 10 बजकर 42 मिनट पर देवगुरु बृहस्पति के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने आ रहे हैं। जहां पर वह 28 अप्रैल 2025 तक पूरे 123 दिन यानी 4 महीने इसी नक्षत्र में रहने वाले हैं। आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में यह 25 वां नक्षत्र है और इस नक्षत्र के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं।

PunjabKesari Shani Nakshatra Change

आप यूं भी कह सकते हैं कि 2024 का अंत शनि के नक्षत्र परिवर्तन के साथ हो रहा है और बृहस्पति के नक्षत्र में शनि देव आकर कई राशियों की किस्मत का ताला खोलने वाले हैं।

शनिदेव को हमारे ज्योतिष में और नवग्रहों में एक प्रमुख स्थान हासिल है। यह एक ऐसे ग्रह हैं, जो लंबे समय तक यानी अढ़ाई साल एक राशि में रहते हैं और लंबे समय तक एक नक्षत्र में भी रहते हैं। अभी शनि देव कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं और राहु के नक्षत्र में है। नए साल में 29 मार्च 2025 को शनि राशि परिवर्तन करेंगे और वह कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में चले जाएंगे लेकिन उससे पहले इस विदा लेते हुए साल 2024 की 27 तारीख को शनि देव पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में 123 दिन गोचर करेंगे।

शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन क्या फल लेकर आ रहा है, यह सिलसिले बार जानिए-
पहली भाग्यशाली राशि मिथुन राशि है। शनि का नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए कई मोर्चों पर बहुत ही शानदार रहने वाला है। आपकी लव लाइफ में, आपके कैरियर में, आपके बिज़नस में और जिंदगी में कुछ बड़ा होने वाला है। कुछ ऐसी घटनाएं भी आपके साथ होंगी जो आपको रोमांचित करेंगी। शनिदेव की कृपा से मिथुन राशि वालों को धन लाभ लगातार होता रहेगा। आपकी धर्म-कर्म के मामलों में रुचि बढ़ेगी। विदेश जाने की कोई फाइल लगाई है तो अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे।आपकी लव लाइफ भी अच्छी होगी।

दूसरी भाग्यशाली राशि कन्या राशि है। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके शनि छठे भाव में रहने वाले हैं। मार्गी गति से इस नक्षत्र में प्रवेश करने से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। करियर के क्षेत्र में आपको काफी लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। डिफेंस, वकील और डॉक्टरों के लिए ये अवधि काफी अच्छी साबित हो सकती है। काम और कारोबार में लाभ होगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। किस्मत का साथ मिलेगा। अगर आप घर, दुकान या नया ऑफिस खरीदना चाहते हैं तो आपकी कामनाएं पूरी होगी और सफलताएं भी मिलेगी।

PunjabKesari Shani Nakshatra Change

तीसरी भाग्यशाली राशि तुला राशि है और शनि की यह उच्च राशि है। सबसे ज्यादा फायदा भी तुला राशि वालों को शनि देव देने वाले हैं। विदेश यात्रा का योग भी बनाने वाले हैं। पैतृक संपत्ति का लाभ भी देने वाले हैं। आपको शत्रुओं पर विजय भी देने वाले हैं। प्रमोशन और इंक्रीमेंट का तोहफा देने वाले हैं। अपने पसंदीदा स्टेशन पर ट्रांसफर का योग भी बनाने वाले हैं। बिजनेस में कामयाबी देने वाले हैं। समाज में अच्छा स्टेटस देने वाले हैं। संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी देने वाले हैं। वाहन सुख देने वाले हैं।

चौथी भाग्यशाली राशि वृश्चिक राशि है, जिस पर शनि की ढैया भी चल रही है लेकिन शनि देव नक्षत्र परिवर्तन करके वृश्चिक राशि पर अपनी पूरी कृपा बरसाने वाले हैं।

सरकारी काम जो रुके हुए हैं वो पूरे हो जाएंगे। आपकी रणनीतियां कारगर साबित होंगी, आप के वरिष्ठ अधिकारी आप पर मेहरबान रहेंगे और कार्यस्थल पर आप का रुतबा बढ़ेगा। आपको अपने आप को साबित करने के मौके भी मिलेंगे और आप कोई नए मुकाम भी हासिल कर सकते हैं। प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे। सरकार की तरफ से भी आपको कोई फायदा हो सकता है और आय के नए स्त्रोत बनने की उम्मीद है। जीवनसाथी से संबंध बेहतर होंगे। छात्रों को पढ़ाई के सिलसिले में घर से दूर जाना पड़ सकता है।

अगर आप साझेदारी में यानी पार्टनरशिप में कोई बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तो आपको काफी सफलता मिलेगी और शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए भी वृश्चिक राशि वालों के लिए बहुत बढ़िया है।

पांचवीं भाग्यशाली राशि मकर राशि है, जिस पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है और जो अब अंतिम चरण में है और उतरती भी साढ़ेसाती फायदा भी देकर जाती है। शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन मकर राशि वालों को कई मोर्चों पर बहुत कामयाबी देने वाला है।

मकर राशि वालों को इस अवधि में निवेश से लाभ होगा। अगर बिजनेस करते हैं तो अपने बिजनेस को विस्तार भी दे सकते हैं।पारिवारिक माहौल की बात करें तो घर-परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा। साथ ही आपको समय-समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। आपको संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। विदेश जाने की कोई फाइल लगाई है तो आपकी मुराद पूरी हो सकती है और विदेश में पी.आर पाने का सपना भी साकार हो सकता है।

छठी भाग्यशाली राशि मीन राशि है। यह देवगुरु बृहस्पति की राशि है। मीन राशि पर भी शनि की साढ़ेसाती चल रही है लेकिन शनि अब देवगुरु बृहस्पति के नक्षत्र में आकर मीन राशि पर मेहरबान रहने वाले हैं।

PunjabKesari Shani Nakshatra Change

आपकी धर्म-कर्म के मामलों में रुचि बढ़ेगी। सरकारी काम जो रुके हुए हैं वो पूरे हो जाएंगे। आपकी रणनीतियां कारगर साबित होंगी, आप के वरिष्ठ अधिकारी आप पर मेहरबान रहेंगे और कार्यस्थल पर आप का रुतबा बढ़ेगा। आपको अपने आप को साबित करने के मौके भी मिलेंगे और आप कोई नए मुकाम भी हासिल कर सकते हैं। प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे। सरकार की तरफ से भी आपको कोई फायदा हो सकता है।

गुरमीत बेदी
9418033344

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!