Edited By Sarita Thapa,Updated: 10 Feb, 2025 01:26 PM
![shankh vastu tips](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_25_283981840shankhvastutips-ll.jpg)
Shankh Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है। किसी भी काम को करने से पहले वास्तु नियमों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यह आम देखा जाता है कि लोग अपने घरों में शंख रखते ही हैं। वास्तु के अनुसार, घर में शंख रखना शुभ माना जाता है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shankh Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है। किसी भी काम को करने से पहले वास्तु नियमों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यह आम देखा जाता है कि लोग अपने घरों में शंख रखते ही हैं। वास्तु के अनुसार, घर में शंख रखना शुभ माना जाता है। यह न केवल सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है, बल्कि धन-संपत्ति और समृद्धि में भी वृद्धि करता है। लेकिन शंख को रखने के लिए भी कुछ नियमों का पालन करना बहुत आवश्यक है। तो आइए जानते हैं कि घर पर या फिर पूजा स्थल पर रखे शंख जुड़े नियमों के बारे में-
![PunjabKesari Shankh Vastu Tips](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_23_035467998shankh-vastu-tips3.jpg)
इस जगह पर न रखें शंख
वास्तु के अनुसार, शंख को भूलकर भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से इसे शंख का अनादर माना जाता है। इसके अलावा शंख के मुंह को हमेशा ऊपर की तरफ रखना चाहिए। माना जाता है कि शंख का मुंह ऊपर की तरफ रखने से घर में खुशियां और पॉजिटिव एनर्जी फैलती है।
इस दिशा में रखें शंख
वास्तु के अनुसार, शंख को उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखना सबसे शुभ माना जाता है। इसके अलावा शंख को घर के उस कोने में रखना चाहिए, जहां पर मंदिर स्थित है।
![PunjabKesari Shankh Vastu Tips](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_23_034679084shankh-vastu-tips2.jpeg)
पूजा के शंख को पूजा के समय ही बजाएं
वास्तु के अनुसार, जिस शंख का इस्तेमाल पूजा करते समय किया जाता है। उसको बेवजह भूलकर भी नहीं बजाना चाहिए। मंदिर में रखें शंख को बस पूजा करते समय ही बजाना चाहिए।
शंख की सफाई
शंख को नियमित रूप से गंगाजल या साफ पानी से धोकर शुद्ध करना चाहिए। इसे गंदे या खराब स्थान पर रखने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है।
![PunjabKesari Shankh Vastu Tips](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_23_033116295shankh-vastu-tips1.jpg)