mahakumb

ये है भारत का एकलौता स्थान जहां एक नहीं स्थापित है सैकड़ों शिवलिंग

Edited By Jyoti,Updated: 09 Aug, 2019 03:20 PM

shiv temple kota rajasthan where 525 shivling here established

सावन के महीने में हर शिव भक्त की इच्छा होती है कि वो देश में स्थापित प्राचीन शिव मंदिरों का दर्शन करे। मगर अब हर किसी के लिए तो इन जगहों पर जाना संभव नहीं होता। तो ऐसे में लोग निराश होकर बैठकर जाते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO) 
सावन के महीने में हर शिव भक्त की इच्छा होती है कि वो देश में स्थापित प्राचीन शिव मंदिरों का दर्शन करे। मगर अब हर किसी के लिए तो इन जगहों पर जाना संभव नहीं होता। तो ऐसे में लोग निराश होकर बैठकर जाते हैं। लेकिन आपकी इस निराशा को दूर करने का हमारे पास एक तरीका है। यकीनन अब आप सोच रहे होंगे कि भला हम आपकी इसमें क्या मदद कर सकते हैं। अब ज़ाहिर सी बात है हम आपको इन जगहों पर तो लेकर जाने से रहे लेकिन हां हम आपको आपके घर बैठे-बैठे शिव जी के अद्भुत मंदिर के दर्शन ज़रूर करवा सकते हैं।
PunjabKesari, Shiv temple, Kota Rajasthan, 525 shivling
सावन के इस खास मौके पर हम आपको शिव जी के ऐसे ही मंदिर के बार में बताने जा रहे हैं जहां एक नहीं बल्कि सैकड़ों मंदिर स्थापित हैं। जी हां, ये सच है। आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में-

ये मंदिर दक्षिण राजस्थान में चंबल नदी के पूर्वी किनारे पर स्थित कोटा शहर में है जहां एक, दो नहीं बल्कि पूरे 525 शिवलिंग स्थापित हैं। मान्यता है कि शिवनगरी में आने वाला हर भक्त अपनी मनोकामनाओं को पूर्ति के लिए इन शिवलिंगों का पूजन व अभिषेक करता है। कहा जाता है ये एकलौता ऐसा मंदिर है जहां एक साथ इनके शिवलिंग स्थापित हैं।
PunjabKesari, Shiv temple, Kota Rajasthan, 525 shivling
कोटा के इस शिव मंदिर में एक साथ कुल 525 शिवलिंगों की विशाल श्रंखला स्थापित है। वैसे तो अन्य शिवालयों में इतनी अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ होती है कि भोले बाबा के दर्शन बहुत ही करना कठिन होता है, लेकिन इस शिव धाम शिव मंदिर में श्रद्धालुओं को बड़े आराम से शिव जी के दर्शन होते हैं।

इस शिवालय को लेकर मान्यता है कि जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा और विश्वास के साथ रूद्राभिषेक करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होकर ही रहती है। बल्कि एक साथ इतने शिवलिंगों के दर्शन करने के बाद यहां आने वाला हर भक्त निहाल हो जाता है।
PunjabKesari, Shiv temple, Kota Rajasthan, 525 shivling

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!