Shopping in Pitru Paksha: श्राद्ध पक्ष के ये दिन हैं मंगल सूचक, कर सकते हैं शुभ काम और खरीदारी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Sep, 2024 01:11 AM

shopping in pitru paksha

श्राद्ध पक्ष तो एक श्रद्धा पक्ष है जिसमें पितृ अपनी संतति से मिलने आते हैं। अपने परिवार की उन्नति देखकर वे प्रसन्न होंगे, न कि नाराज। यह कहना गलत होगा कि पितृ पक्ष में नई चीजें खरीदने से पूर्वज नाराज हो

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Should we go shopping during Shraddha Paksha or not: श्राद्ध पक्ष तो एक श्रद्धा पक्ष है जिसमें पितृ अपनी संतति से मिलने आते हैं। अपने परिवार की उन्नति देखकर वे प्रसन्न होंगे, न कि नाराज। यह कहना गलत होगा कि पितृ पक्ष में नई चीजें खरीदने से पूर्वज नाराज हो जाते हैं और आशीर्वाद नहीं देते। ऐसी धारणा बेतुकी है और शास्त्रों में ऐसा कहीं उल्लेख नहीं किया गया है। आप 16 दिन अपनी रूटीन को कैसे बंद रख सकते हैं ? इन दिनों पूर्वजों की स्मृति में अच्छे कर्म करने चाहिएं। आप निर्धनों की सेवा, सामाजिक और धार्मिक कार्य कर सकते हैं। लंगर लगाएं, पेड़ लगाएं, दवाएं बांटें। ये दिन भी अन्य दिनों की तरह शुभ ही होते हैं जब पितर हमारे घर आते हैं। 

PunjabKesari Shopping in Pitru Paksha
उन्हें याद करके उनका आशीर्वाद लें। हां, अमानवीय तथा गलत कार्यों से बचना चाहिए क्योंकि नवरात्रों की तरह यह पखवाड़ा भी एक अनुशासन पर्व है। यदि आप जेवर, विवाह, गृहपयोगी, वस्तुएं, कपड़े आदि इस पक्ष में खरीदना चाहते हैं तो इन शुभ मुहूर्तों में भी खरीद सकते हैं।

PunjabKesari Shopping in Pitru Paksha
यदि कोई घर निर्माण का या  रिनोवेशन का काम पहले आरंभ किया हुआ है या कोई खरीदारी चल रही है उसे भी श्राद्ध के दौरान पूरा किया जा सकता है। उस से संबंधित वस्तुएं खरीद सकते हैं। बस ये शोक और श्रद्धा पक्ष सादगी से बिताएं। इसमें ध्वनि प्रदूषण, अनावश्यक दिखावा, धन प्रदर्शन, तामझाम, ऐशो-आराम आदि के दिखावे से बचें और अपने बच्चों को अपने पूर्वजों की मेहनत, त्याग, सफलता की बातें बताएं।

PunjabKesari Shopping in Pitru Paksha
Shopping in Pitru Paksha: कई बार हर धर्म में कोई न कोई ऐसी तर्कहीन बात कह दी जाती है कि उसका मर्म समझे बिना, समाज उसे धार्मिक नियम बना डालता है। उन पर तर्क की बजाय अंधविश्वास चलता है। ऐसा ही कुछ श्राद्ध पक्ष में कुछ भी न खरीदने के लिए कहा जाता है और 15-16 दिन बाजार मुरझाया-मुरझाया-सा रहता है। शादी-विवाह से जुड़े लोग, ज्यूलर्स, कार बाजार, कंस्ट्रक्शन कारोबार आदि में सब लोग अक्सर खाली बैठे दिखाई देते हैं।

PunjabKesari Shopping in Pitru Paksha
Shubh muhurat of Shopping in pitru paksha: यदि कुछ आवश्यक सामान लेना है या कोई दिनचर्या का काम करना ही है तो निम्नलिखित मुहूर्तों पर श्राद्ध पक्ष में कर सकते हैं - सितंबर माह में 19, 20, 23 और 26 सितंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं,  वहीं 23 और 26 सितंबर को अमृत सिद्धि योग बनेगा। यह बेहद ही शुभ माना जाता है इसलिए इन दिनों में आप खरीदारी कर सकते हैं।

PunjabKesari Shopping in Pitru Paksha
नामकरण के शुभ मुहूर्त: 19, 20, 22, 23 और 27 सितंबर को शिशु का नामकरण किया जा सकता है।

PunjabKesari Shopping in Pitru Paksha
सितंबर महीने में कब खरीदें वाहन और प्रॉपर्टी
वाहन क्रय हेतु शुभ मुहूर्त:
22, 23, 26 और 27 सितंबर

प्रॉपर्टी क्रय हेतु शुभ मुहूर्त: 26, 27, 28 सितंबर

PunjabKesari Shopping in Pitru Paksha

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!