mahakumb

श्रावण पूर्णिमा के दिन आप भी उठा सकते हैं पूरे सावन मास का लाभ

Edited By Jyoti,Updated: 03 Aug, 2020 03:41 PM

shravan purnima 2020 special vastu and jyotish upay or lord shiva

श्रावण पूर्णिमा के दिन के साथ आज इस साल यानि 2020 वर्ष के सावन माह समापन हो गया है। ऐसे में आज सुबह से हर कोई भोलेनाथ को प्रसन्न करने में लगा है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
श्रावण पूर्णिमा के दिन के साथ आज इस साल यानि 2020 वर्ष के सावन माह समापन हो गया है। ऐसे में आज सुबह से हर कोई भोलेनाथ को प्रसन्न करने में लगा है। प्रत्येक व्यक्ति की यही इच्छा है कि सावन का माह खत्म होने से पहले भगवान शिव की कृपा प्राप्त कर ली जाए। तो अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल हैं और आप शिव जो खुश कर उनकी कृपा के पात्र बनना चाहते हैं, तो आगे जाने कि आज श्रावण पूर्णिमा का दिन खत्म होने से पहले पहले आपको कौन से साधारण से उपाय करने हैं। 
PunjabKesari, Shravan Purnima, Shravan Purnima 2020, Sawan 2020, Sawan, सावन, श्रावण 2020, Sawan Jyotish Upay, Vastu Upay, Vastu Upay, Vastu Shastra, Vastu Shastra in hindi, Jyotish upay, Astrology
इतना तो लगभग सभी लोग जानते होंगे कि भगवान शंकर तो बिल्व पत्र तथा धतूरा आदि कितना प्रिय है, भगवान शंकर को प्रसन्न करने का सबसे आसान तरीका यही है कि इन्हें पूरा श्रद्धा भाव से बिल्व पत्र अर्पित करें। 

अब जानते हैं कौन-कौन से अन्य उपायों करने से महादेव को खुश किया जा सकता है- 
शिव पुराण की मानें तो भगवान शंकर को चावल के दाने अर्पित करने बहुत अच्छा माना जाता है। मगर इस दौरान इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि चावल का कोई भी दाना टूटा हुआ ने हो वरना पूजा निष्फल होती। ज्योतिषी बताते हैं किशिव जी के पूजा में से चावल के दानों का होना अति आवश्यक होता है।  

भगवान शिव को कलश की शीतल जलधारा भी अधिक प्रसन्न करती है। 

PunjabKesari, Shravan Purnima, Shravan Purnima 2020, Sawan 2020, Sawan, सावन, श्रावण 2020, Sawan Jyotish Upay, Vastu Upay, Vastu Upay, Vastu Shastra, Vastu Shastra in hindi, Jyotish upay, Astrology
देवों के देव महादेल दूध, दही, घी, शहद और गन्ने का रस भी अति प्रिय है। इसलिए सावन के पूरे माह इन पर ये चीज़ें अर्पित करनी चाहिए। खासतौर पर अगर सावन के माह में ऐसा न कर पाएं तो कम से कम श्रावण पूर्णिमा के दिन ऐसा ज़रूर करें।

इसके साथ ही शिव जी को जौ अर्पित करें, मान्यता है इन्हें जौ अर्पित करने से मनुष्य की सभी तरह की इच्छाएं पूर्ण होती हैं।

इन सब के अतिरिक्त आज शाम को शिवलिंग के समक्ष दीपक जलाकर उनकी आरती का गुणगान करें, इससे तमाम तरह की धन संपदा से जुड़ी इच्छाएं पूर्ण होंगी।  
PunjabKesari, Shravan Purnima, Shravan Purnima 2020, Sawan 2020, Sawan, सावन, श्रावण 2020, Sawan Jyotish Upay, Vastu Upay, Vastu Upay, Vastu Shastra, Vastu Shastra in hindi, Jyotish upay, Astrology

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!