Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Sep, 2024 07:58 AM
श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय पर पत्र भेजकर इकबाल सिंह लालपुरा ने बिना कोई दलील दिए अपनी गलती के लिए माफी मांगी है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय पर पत्र भेजकर इकबाल सिंह लालपुरा ने बिना कोई दलील दिए अपनी गलती के लिए माफी मांगी है।
लालपुरा ने श्री अकाल तख्त साहिब भेजे गए पत्र में कहा है कि 8 सितम्बर को दिल्ली के दयाल कॉलेज में सम्बोधित करते समय उनके द्वारा श्री गुरु नानक देव जी को विष्णु अवतार कहने का आरोप लगाया गया था, जिसके लिए पर वह बिना किसी दलील या स्पष्टीकरण के माफी मांगते हैं।