Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Jun, 2024 11:24 AM
श्रीनगर/जम्मू (प.स.): 4603 श्रद्धालुओं ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
श्रीनगर/जम्मू (प.स.): 4603 श्रद्धालुओं ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किए। इसके साथ ही 52 दिनों की वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच, श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था भी जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से गुफा मंदिर के लिए रवाना हो गया है। यात्रा 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और 14 कि.मी. लंबे बालटाल मार्ग से शुरू हुई।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों मार्गों पर श्रद्धालुओं के जत्थों को संबंधित उपायुक्तों तथा पुलिस एवं नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने रवाना किया। यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं, जिसमें पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों के हजारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।