Edited By Jyoti,Updated: 22 Apr, 2021 07:03 PM
अपनी बेबसाइट के माध्यम से हम आप तक लगातार अमरनाथ से जुड़ी हर जरूरी खबर पहुंचा रहे हैं क्योंकि ये यात्रा न केवल भारत की बल्कि पूरे विश्व की यात्रा मानी जाती है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अपनी बेबसाइट के माध्यम से हम आप तक लगातार अमरनाथ से जुड़ी हर जरूरी खबर पहुंचा रहे हैं क्योंकि ये यात्रा न केवल भारत की बल्कि पूरे विश्व की यात्रा मानी जाती है। इस यात्रा को करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। ऐसे में यहां जाने के लिए जैसे ही पंजीकरण शुरू होता है तो इसका पंजीकरण करवाने वालों का जमावड़ा लग जाता। मगर कोरोना के कहर ने एक बार इस पर रोक लगा दी है। जी हां, खबर सामने आई है कि देश के अन्य राज्य आदि की तरह जम्मू-कश्मीर में भी पिछले साल की तरह एक बार फिर कोरोने मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। इन्हीं बढ़ते मामलों के चलते श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा की पंजीकरण प्रक्रिया को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। ये जानकारी ने ट्वीट करके दी। हालात में सुधार होते ही पंजीकरण प्रक्रिया को फिर से बहाल किया जा सकता है।
बता दें कि इस बार अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होनी है, जिसके लिए पहली अप्रैल से पंजीकरण शुरू हो गया था और 15 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बावजूद अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा था। अमरनाथ यात्रा 2021 के लिए यात्रियों द्वारा बड़ी संख्या में ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा रहा था पर कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख पंजीकरण को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। पिछले साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी की सुबह और शाम की आरती का टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण देखने को मिलेगा। इसके लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने टेंडर कर दिए हैं।