Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Jul, 2024 11:48 AM
धर्म और आस्था की नगरी वृंदावन में जाने वाला प्रत्येक श्रद्धालु ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जाने को उत्सुक रहता है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु सांवरे बांके बिहारी का
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
धर्म और आस्था की नगरी वृंदावन में जाने वाला प्रत्येक श्रद्धालु ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जाने को उत्सुक रहता है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु सांवरे बांके बिहारी का दीदार करने के लिए आते हैं। वृंदावन में प्रतिदिन रसिक शिरोमणि स्वामी श्री हरिदास जु महाराज एवं अन्य रसिकों द्वारा रचित वाणी का उनके शिष्य गुणगान करते हैं। जिसे समाज कहा जाता है।
श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवाधिकारी राजू गोस्वामी की प्रेरणा से भक्त ऑफ बिहारी जी ग्रुप द्वारा लुधियाना में समाज का आयोजन किया जा रहा है। इस समाज श्रृंखला का दूसरा समाज एवं भजन संध्या है। इससे पहले एक समाज का आयोजन राजू गोस्वामी जी के नेतृत्व में हो चुका है। अब इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 14 जुलाई की शाम 5 बजे से श्री जी इच्छा तक प्रेम कुटिया पुरानी माधोपुरी लुधियाना में समाज एवं भजन संध्या होगी। आप भी इस समाज में शामिल होकर ठाकुर जी की कृपा का आनंद ले सकते हैं।
- विक्की शर्मा