mahakumb

Latest PICS: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगले सजने आरंभ

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Apr, 2022 11:01 AM

shri bankey bihari ji temple vrindavan

वर्तमान समय में गर्मी का प्रकोप जोरों पर है, शीतलता का एहसास करने के लिए जहां लोग हिल स्टेशन की तरफ अपना रुख करते हैं, वहीं बांके

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shri Bankey Bihari Ji Temple Vrindavan: वर्तमान समय में गर्मी का प्रकोप जोरों पर है, शीतलता का एहसास करने के लिए जहां लोग हिल स्टेशन की तरफ अपना रुख करते हैं, वहीं बांके बिहारी जी के प्यार में मतवाले भक्त उनके मंदिर में फूल बंगले सजाते हैं।

PunjabKesari,  Phool Bangla Shri Bankey Bihari Ji

उनके भोग में भी भारी पदार्थ और मेवे की मात्रा कमी कर दी जाती है ताकि ठाकुर जी पर गर्मी का प्रभाव न पड़ सके। भारी मात्रा में भक्तों का जनसमूह दर्शनों के लिए आता है। पंजाब केसरी के संवाददाता विक्की शर्मा ने वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के सेवाधिकारी श्री राजू गोस्वामी जी से भेंट करी और उनसे फूल बंगले के बारे में पूछा-

PunjabKesari,  Phool Bangla Shri Bankey Bihari Ji, Shri Bankey Bihari Ji Temple, Vrindavan

श्री राजू गोस्वामी जी ने बताया कल 12 अप्रैल कामदा एकादशी के दिन से वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगले सजने आरंभ हो गए हैं।

PunjabKesari,  Phool Bangla Shri Bankey Bihari Ji

हर वर्ष इसी दिन से बांके बिहारी जी अपने गर्भ गृह से बाहर आकर जगमोहन में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं।

PunjabKesari,  Phool Bangla Shri Bankey Bihari Ji

अब आधे सावन महीने तक यानि हरियाली तीज तक जो इस वर्ष 28 जुलाई को है बांके बिहारी जी का दर्शन खुला रहेगा।

PunjabKesari,  Phool Bangla Shri Bankey Bihari Ji

इस पूरे समय में हर रोज बिहारी जी बाहर आएंगे लेकिन अक्षय तृतिया वाले दिन जो 3 मई 2022 को है। बिहारी जी अपने गर्भ गृह से ही भक्तों को दर्शन देंगे। 

PunjabKesari,  Phool Bangla Shri Bankey Bihari Ji, Shri Bankey Bihari Ji Temple, Vrindavan

हर वर्ष करीब 108 फूल बंगले शाम को सजते हैं लेकिन इस वर्ष सुबह और शाम दोनों समय भक्तों के द्वारा फूल बंगले सजाए जाएंगे। 108 फूल बंगले सुबह और 108 फूल बंगले शाम को सजेंगे। दोनों समय बिहारी लाल जी तरोताजा फूलों में विराजित होंगे। इन फूल बंगलों की खासियत ये है की इनमें कृत्रिम फूलों का उपयोग बिल्कुल नहीं किया जाता। सभी फूल प्राकृतिक आभा लिए हुए होते हैं। इनमें न केवल देशी बल्कि विदेशी फूल भी शामिल होते हैं। ठाकुर जी को उन्हीं की खूबसूरत महक में सुशोभित किया जाता है। 1 फूल बंगले को सजाने के लिए करीब-करीब 500 किलो फूलों का प्रयोग होता है मुख्य रूप से रायवेल, गुलाब, चंपा, रजनीगंधा और गेंदे के फूलों का प्रयोग होता है। ब्रज क्षेत्र में ही यह फूल उपलब्ध हो जाते हैं। विदेशी फूल बेंगलुरू और मुंबई से आते हैं।

PunjabKesari,  Phool Bangla Shri Bankey Bihari Ji, Shri Bankey Bihari Ji Temple, Vrindavan

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!