Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Nov, 2024 08:46 AM
अमृतसर (दीपक, सर्बजीत): पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में लाखों संगतों ने नतमस्तक होकर गुरु साहिब के प्रति श्रद्धा जताई।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (दीपक, सर्बजीत): पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में लाखों संगतों ने नतमस्तक होकर गुरु साहिब के प्रति श्रद्धा जताई। इस अवसर पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह, शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी सहित प्रमुख हस्तियां शामिल हुई। गुरुपर्व के अवसर पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब जी में अलौकिक जलौ सजाए गए।
इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से श्री मंजी साहिब दीवान हाल में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी ने संगत को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी। उन्होंने संगत को गुरु-उपदेशों के अनुसार जीवन व्यतीत करने की अपील की। इस अवसर पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी अमरजीत सिंह, ज्ञानी परविन्द्रपाल सिंह, शिरोमणि कमेटी के सदस्य भाई राम सिंह, भाई अजायब सिंह, ओ.एस.डी. सतबीर सिंह धामी, सचिव प्रताप सिंह, बलविन्द्र सिंह काहलवां सहित सभी स्टाफ और बड़ी संख्या में संगत मौजूद थी। पाकिस्तान में गुरुपर्व के अवसर पर ननकाना साहिब में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका।