Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Aug, 2024 08:13 AM
अमृतसर (सर्बजीत): सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब परिक्रमा में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर लगाई रोक पर अमल होना शुरू
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब परिक्रमा में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर लगाई रोक पर अमल होना शुरू हो गया है। पिछले कई दिनों से परिक्रमा में सेवा निभा रहे सेवादारों के साथ मैनेजर नरिंदर सिंह और अन्य प्रभारियों द्वारा बैठके की गई, जिसमें इस रोक को लेकर कई तरह के नए प्रयास लागू किए गए थे जो शिरोमणि कमेटी द्वारा शुरू किए गए हैं।
गौरतलब है कि इस संबंध में गुरु घर के चारों तरफ सेवादारों की तैनाती की गई है। प्रबंधकों के मुताबिक इस संबंध में किए अमल के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं। गुरु घर में प्रवेश के समय श्रद्धालुओं को आवश्यक दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है जिससे अन्य राज्यों से आने वाले और गैर-सिख तीर्थ यात्रियों को जानकारी आसानी से मिल रही है। लोग इसके प्रति जागरूक हो रहे हैं और वीडियोग्राफी नहीं करते। अगर कोई ऐसा करता भी है तो उसे परिक्रमा में तैनात कर्मचारी द्वारा जागरूक किया जा रहा है।